WTC Final- टीम इंडिया की हार के 5 गुनहगार, सबके सब फेल

भारतीय टीम ने पिछले दो सालों से शानदार प्रदर्शन कर अंक तालिका में नंबर एक स्थान हासिल किया, वो फाइनल जीतने की बड़ी दावेदार भी थी, लेकिन हमेशा की तरह अंतिम मौके पर उसके दिग्गज खिलाड़ियों ने निराश किया।

New Delhi, Jun 24 : साउथैम्प्टन के मैदान पर टीम इंडिया की पिछले दो सालों की मेहनत बेकार हो गई, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा, न्यूजीलैंड ने उसे खिताबी मुकाबले में हरा दिया, भारतीय टीम ने पिछले दो सालों से शानदार प्रदर्शन कर अंक तालिका में नंबर एक स्थान हासिल किया, वो फाइनल जीतने की बड़ी दावेदार भी थी, लेकिन हमेशा की तरह अंतिम मौके पर उसके दिग्गज खिलाड़ियों ने निराश किया, आपको बताते हैं टीम इंडिया की हार के 5 गुनहगार

Advertisement

विराट कोहली
कप्तान कोहली को टीम की हार का पहला गुनहगार कहना गलत नहीं होगा, विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन चुनने में और बल्लेबाजी में गलतियां कर भारत को जीत से दूर कर दिया, विराट ने हरी पिच पर 2 स्पिनर उतारे, Virat rahane जडेजा और अश्विन में से एक अतिरिक्त बल्लेबाज या मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता था, लेकिन विराट अपनी रणनीति पर कायम रहे, इसके बाद बतौर बल्लेबाज भी विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए, पहली पारी में 44 रन बनाये, लेकिन उनकी बल्लेबाजी मे वो बात नजर नहीं आई, उन्हें कई बार जेमिसन ने परेशान किया, उन्होने ही विराट को आउट किया। दूसरी पारी में विराट से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो सिर्फ 13 रन ही बना सके।

Advertisement

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन खिताबी मुकाबले में रोहित अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके, रोहित ने पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में 30 रन बनाये, rohit sharma (1) मुश्किल समय में उन्होने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन जब क्रीज पर सेट हो गये, तो उन्होने अपना विकेट गंवा दिया, नतीजा टीम को हार झेलनी पड़ी।

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा
पुजारा ने फाइनल में ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में ही निराश किया, फाइनल की बात करें, तो पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 15 रन बनाकर आउट हुए, चेतेश्वर कभी भी क्रीज पर जमे हुए नजर नहीं आये, pujara century2 नतीजा उनके साथ खेल रहे बल्लेबाजों पर दबाव बना, इसके अलावा उन्होने न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का भी कैच टपकाया, अहम मौके पर ये कैच छूटना टीम इंडिया के खिलाफ गया, पुजारा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 18 मैचों में सिर्फ 28.03 के औसत से 841 रन बनाये।

ऋषभ पंत
पंत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में उनकी वही कमी उभर कर आई, जिसके लिये अकसर उनकी आलोचना की जाती है, पंत ने फाइनल की दोनों पारियों में अपना विकेट बेहद ही खराब शॉट खेलकर गंवाया, pant54 पहली पारी में उन्होने जेमिसन की पांचवें स्टंप की गेंद को छेड़ा, जिसकी वजह से वो स्लिप में आउट हुए, वहीं दूसरी पारी में पंत ने 41 रन बनाये और एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट हुए, पंत के आउट होते ही भारत का लोअर ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया।

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह को भारत का सबसे बड़ा स्ट्राइक गेंदबाज माना जाता है, लेकिन दायें हाथ के इस गेंदबाज ने बुरी तरह से निराश किया, बुमराह फाइनल में विकेट के लिये तरसते रहे,  वो सही लाइन-लेंग्थ हासिल नहीं कर सके, Virat Bumrah जिसकी वजह से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने क्रीज पर सेट होने का मौका मिला।