रामदेव ने कुमार विश्वास की ले ली मौज, सब विश्वास विश्वास कहते हैं मित्र ने ही अविश्वास कर डाला

बाबा रामदेव ने कहा कुमार विश्वास जी आप भी इस चक्कर में फंस ही गये, इनको सब विश्वास विश्वास कहते हैं, लेकिन इनके मित्र ने ही इनके ऊपर अविश्वास कर डाला।

New Delhi, Jun 27 : योगगुरु स्वामी रामदेव पतंजलि और उसके उत्पादों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, वो अकसर अपनी राजनीतिक टिप्पणियों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं, वो किसी मंच पर जाएं और राजनीति से जुड़े सवाल ना हो, ऐसा नहीं हो सकता, एक बार फिर वो आजतक के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जिसका संचालन कुमार विश्वास कर रहे थे, जो कि एक राजनीतिक पार्टी के सदस्य भी रहे हैं, ऐसे में दोनों के बीच राजनीति पर चर्चा शुरु हो गई, कार्यक्रम के दौरान जब रामदेव ने कहा कि देश में राजनीतिक असहिष्णुता काफी बढ गई है, तो कुमार विश्वास ने कहा कि मैं तो इसका शिकार हूं।

Advertisement

राजनीति पर बोलना कम कर दिया
न्यूज चैनल पर आयोजित केवी सम्मेलन के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि आजकल मैंने राजनीति पर बोलना कम कर दिया है, इस देश में मैंने धार्मिक असहिष्णुता तो देखी नहीं लेकिन राजनीतिक असहिष्णुता पराकाष्ठा पर है, baba ramdev देश में राजनीतिक असहिष्णुता काफी बढ गई है, इस पर कुमार विश्वास ने कहा कि मैं तो उसका शिकार हूं, कुमार विश्वास के ऐसा कहने पर रामदेव और वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे।

Advertisement

आप भी चक्कर में फंस ही गये
बाबा रामदेव ने कहा कुमार विश्वास जी आप भी इस चक्कर में फंस ही गये, इनको सब विश्वास विश्वास कहते हैं, लेकिन इनके मित्र ने ही इनके ऊपर अविश्वास कर डाला, इस पर कुमार विश्वास ने कहा अविश्वास कुछ नहीं है, kumar-vishwas (1) मैं तो आपके कुल का ही आदमी हूं, आप भी रामलीला मैदान चले गये थे, इसलिये मैं भी पीछे-पीछे चला गया था, हमारे गुरु ही ऐसे निकले कि आपका भी धोखा हुआ और हमें भी धोखा हुआ।

Advertisement

केजरीवाल की ओर इशारा
बाबा रामदेव और कुमार विश्वास दोनों का इशारा केजरीवाल की ओर था, केजरीवाल और कुमार विश्वास 2011 में अन्ना हजारे की अगुवाई में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का हिस्सा थे, आंदोलन के बाद बनी आम आदमी पार्टी में दोनों सहयोगी भी थे, लेकिन 2018 में राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर दोनों में ठन गई, जिसके बाद कुमार पार्टी में किनारे हो गये, kejriwal (1) वहीं रामदेव ने भी 2011 में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरु किया था, अन्ना हजारे भी रामदेव के आंदोलन में शरीक हुए थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच मतभेद की खबरें आने लगी। आजतक पर भले ही रामदेव ने कहा हो कि वो राजनीति पर कम बोलते हैं, लेकिन पीएम मोदी और बीजेपी के साथ उनकी निकटता किसी से छुपी हुई नहीं है, एक बार तो उन्होने पीएम मोदी को राष्ट्र ऋषि कहा था, रामदेव ने कहा था कि आजादी के 70 सालों के बाद एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो अपने लिये कुछ नहीं सोचता है, अपने घर-परिवार यहां तक की अपनी बूढी माता तक के लिये नहीं सोचता है, भारत माता ही एक मात्र आराध्य है।