68 हजार रुपये सस्ते में मिल रही ये इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 150 किमी

बाइक में 3.2 किलोवाट की लीथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 3 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ी है, बता दें कि रिवॉल्ट आरवी 400 बाइक तीन राइडिंग मोड्स में आती है, जो ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स है।

New Delhi, Jun 28 : अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर ये आपके लिये शानदार मौका है, करीब 150 किमी तक की रेंज देने वाली पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक रिवॉल्ट आरवी 400 को आप 68 हजार रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं, दरअसल गुजरात सरकार ने हाल ही में गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2021 की घोषणा की है, जिसकी वजह से इसे आप गुजरात में सबसे कम दाम में खरीद पाएंगे।

Advertisement

कैसे मिलेगी सस्ते में ये बाइक
गुजरात सरकार की नई ईवी पॉलिसी के अनुसार राज्य सरकार गुजरात में बिकने वाली हर इलेक्ट्रिक बाइक के लिये कस्टमर को 10 हजार रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से भुगतान करेगी, नई पॉलिसी 1 जुलाई 2021 से लागी होगी, चूकि रिवॉल्ट आरवी 400 बाइक में 3.2 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसकी वजह से इस बाइक पर कम से कम 20 हजार रुपये की बचत होगी।

Advertisement

68 हजार कम
आपको बता दें कि इससे पहले केन्द्र की मोदी सरकार ने भी फेम 2 पॉलिसी के तहत प्रति किलोवाट 15 हजार रुपये से इंसेटिव का ऐलान किया था, जिसके बाद रिवॉल्ट बाइक के दाम 48 हजार रुपये कम हो गये थे, यानी दोनों पॉलिसी को मिली दिया जाए, तो आप गुजरात में रिवॉल्ट आरवी 400 इलेक्ट्रिक बाइक को 68 हजार रुपये तक सस्ते में खरीद पाएंगे।

Advertisement

150 किमी तक की रेंज
बाइक में 3.2 किलोवाट की लीथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 3 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ी है, बता दें कि रिवॉल्ट आरवी 400 बाइक तीन राइडिंग मोड्स में आती है, जो ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स है, स्पोर्ट्स मोड में बाइक 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है, वहीं ईको मोड में ये फुल चार्ज होकर 150 किमी तक चल सकती है, ये ब्लैक और रेड दो कलर ऑप्शन में आती है, कंपनी के मुताबिक बैटरी को फुल चार्ज होने में साढे चार घंटे का समय लगता है।