Rule Change From 1st July- ATM, बैंक चैक से लेकर सिलेंडर तक, आज से बदल रहे ये नियम

तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती है, 1 जुलाई 2021 से देश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बदल गई है।

New Delhi, Jul 01 : 1 जुलाई 2021 से देश में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा, एक ओर जहां इन नये नियमों से आपको राहत मिलेगी, तो वहीं दूसरी ओर अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा, तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है, इन नियमों में बदलाव से आपकी जेब प्रभावित होगी, इसका प्रभाव आपके घर के बजट पर भी पड़ेगा, इसलिये इस बारे में जानना बेहद जरुरी है।

Advertisement

गैस सिलेंडर के दाम
तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती है, 1 जुलाई 2021 से देश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बदल गई है, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढोतरी की गई है, LPG Cylinder1 तो कॉमर्शियल सिलेंडर में 84 रुपये की बढोतरी हुई है।
दिल्ली – 834 रुपये
कोलकाता – 861 रुपये
मुंबई- 834.5 रुपये
चेन्नई – 850 रुपये

Advertisement

सिर्फ 4 बार मुफ्त होगी कैश निकासी की सुविधा
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को झटका दिया है, एसबीआई ने 1 जुलाई 2021 से नये सर्विस चार्ज लागू किय हैं, 1 जुलाई से बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट बैंक खाताधारकों को बैंक के ब्रांच से या फिर एटीएम से मुफ्त में पैसे निकालने की सुविधा सिर्फ 4 बार ही मिलेगी, यदि कस्टमर 4 बार से ज्यादा निकासी करते हैं, तो बैंक इस पर चार्ज वसूलेगा, ब्रांच चैनल या एटीएम में प्रति कैश निकासी पर 15 रुपये के साथ जीएसटी वसूला जाएगा, एसबीआई के एटीएम के अलावा अन्य बैंकों के एटीएम से निकासी पर भी इतना ही चार्ज लागू है, ध्यान रहे कि ये सीमा एटीएम और ब्रांच को मिलाकर है।

Advertisement

महंगा पड़ेगा चेक का इस्तेमाल करना
बेसिक सेविंग्स बैक डिपॉजिट खाताधारकों को एसबीआई एक फाइनेंशियल ईयर में 10 चेक मुफ्त देगा, इसके बाद 10 चेक वाली चेकबुक के लिये आपको 40 रुपये के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा, state bank of india वहीं 25 चेक वाली चेकबुक के लिये ग्राहकों से 75 रुपये के साथ जीएसटी वसूला जाएगा, इसके साथ ही 10 चेक वाली इमरजेंसी चेकबुक के लिये 50 रुपये के साथ जीएसटी का भुगतान भी करना होगा, हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को चेकबुक पर नये सर्विस चार्ज से छूट दी गई है।

मारुति और हीरो मोटोकॉर्प बढाएगी वाहनों के दाम
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 1 जुलाई से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढोतरी करने का फैसला कर चुकी है, इस बढोतरी की वजह स्टील, प्लास्टिक, और एलुमिनियम के दामों में आये उछाल को माना जा रहा है, इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प भी एक जुलाई से अपनी बाइक्स और स्कूटर के दाम बढाने जा रही है, हीरो के इस कदम के बाद बाकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी जल्द ही अपने वाहनों के दामों में बढोतरी करने का एलान कर सकती है, कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प आगामी 1 जुलाई से अपने स्कूटर और बाइक्स की कीमतों में 3 हजार रुपये तक की बढोतरी करेगी।