रामविलास पासवान के विरासत का फैसला बाहुबलियों के दम पर होगा, Inside Story

लोजपा संस्थापक और दिवंगत नेता रामविलास पासवान की जयंती के बहाने सोमवार को पटना में पारस और चिराग गुट आमने-सामने रहे, पटना लोजपा ऑफिस में पहले से ही पारस गुट का कब्जा है।

New Delhi, Jul 05 : मौसम विभाग में बिहार में अगले 4-5 दिनों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है, दूसरी ओर बिहार में राजनीतिक तापमान में जबरदस्त तेजी आने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता, बिहार में अगले कुछ दिनों तक लोजपा के भीतर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर राजनीतिक पारा उफान मार रहा है, तो दूसरी ओर राजद स्थापना दिवस के बहाने सीएम नीतीश कुमार को घेरने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाह रही।

Advertisement

पासवान की जयंती
लोजपा संस्थापक और दिवंगत नेता रामविलास पासवान की जयंती के बहाने सोमवार को पटना में पारस और चिराग गुट आमने-सामने रहे, पटना लोजपा ऑफिस में पहले से ही पारस गुट का कब्जा है, chirag paras इसलिये पटना में दोनों गुट में टकराव के भी आसार हैं, पटना के राजनीतिक गलियारे में अंदरखाने चर्चा शुरु हो गई है कि चिराग गुट भीड़ जुटाने और दमखम दिखाने के लिये पप्पू यादव की मदद ले रहे हैं, ताकि पारस गुट के कर्ताधर्ता पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के असर को कम कर सके।

Advertisement

जोर-आजमाइश का दौर शुरु
पारस और चिराग गुट में 5 जुलाई से बिहार की राजधानी पटना में जोर-आजमाइश का दौर शुरु हो चुका है, पिछले कुछ दिनों से पटना के चौक-चौराहों पर पारस और रामविलास पासवान के पोस्टर लगे हुए हैं, chirag paswan1 पारस गुट ने ऐसा करते हुए इस बात का पूरा ख्याल रखा है, पोस्टर होर्डिंग के लिये चिराग पासवान के लिये कोई जगह ना बचे।

Advertisement

आशीर्वाद यात्रा
सोमवार सुबह से ही चिराग पासवान के समर्थकों का पटना में जुटना शुरु हो गया है, चिराग अपने समर्थकों को संदेश भेजकर बड़ी तादात में एयरपोर्ट पहुंचने का निर्देश दे चुके हैं, चिराग गुट पारस गुट से दो-दो हाथ करने को तैयार है, Chirag Paswan चिराग हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा शुरु करने से पहले कह चुके हैं, कि ये महत्वपूर्ण फैसला इसलिये लिया गया है क्योंकि रामविलास पासवान कई बार यहां से लोकसभा सांसद रहे, फिलहाल इस सीट से पशुपति कुमार पारस सांसद हैं, ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि चिराग 2024 चुनाव से ठीक पहले इस सीट पर अपनी दावेदारी का भी ऐलान करेंगे, आशीर्वाद यात्रा के बहाने ही ये भी साफ हो जाएगा, कि चिराग पासवान अगला लोकसभा चुनाव हाजीपुर से ही लड़ने वाले हैं।

सूरजभान-पप्पू यादव के बीच जोर-आजमाइश
पारस गुट का नेतृत्व पूर्व बाहुबली सांसद सूरजभान सिंह कर रहे हैं, माना जा रहा है कि सूरजभान की वजह से ही चिराग परेशान हैं, पिछले बिहार चुनाव के समय पटना में चिराग और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव के बीच बंद कमरे में घंटों बात हुई थी, पप्पू और चिराग की निकटता किसी से छुपी हुई नहीं है, pappu suraj यही वजह है कि पप्पू यादव के समर्थक चिराग पासवान के समर्थन में खुलकर सामने आ सकते हैं, हालांकि पप्पू यादव खुद फिलहाल जेल में हैं, इसके बावजूद उनके समर्थकों का चिराग पासवान को समर्थन मिल सकता है।