दिलीप कुमार के निधन की खबर सुन सायरा बानो के मुंह से निकले थे ये शब्‍द, डॉक्‍टर का खुलासा

पिछले 56 सालों से दिलीप कुमार के साथ उनका हमसाया बनकर रहने वालीं सायरा 7 जुलाई को अकेली हो गईं, दिलीप साहब के निधन के बाद सायरा के लिए पूरी दुनिया ही बदल गई ।

New Delhi, Jul 08: दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए । 98 वर्ष की आयु में उनका चले जाना यूं तो गम की बात नहीं लेकिन उनका जाना सिनेमा के युग का अंत है । तभी तो उन्‍हें याद कर कईयों ने कहा, ना दिलीप साहब से पहले कोई हुआ ना उनके बाद कोई होगा । वो अपने आप में महान थे । बहरहाल, दिलीप साहब के निधन के बाद उनकी पत्‍नी सायरा बानो टूट गई हैं, पिछले 56 साल से पति का हमसाया बनकर रहने वालीं सायरा अब अकेली हो गई हें । पिछले कुछ सालों में दिलीप साहब कई बार अस्‍पताल में भर्ती हुए, लेकिन हर बार वो जिंदगी जंग जीतते रहे । सायरा इस बार भी इसी उममीद में थीं, कि उनके शौहर उनके नूर घर लौट आएंगे । लेकिन ऐसा ना हुआ । डॉक्‍टर ने जब उन्‍हें बताया कि अब दिलीप साहब इस दुनिया में नहीं रहे तो वो बस यही कह सकीं ।

Advertisement

सुबह 7.30 बजे ली अंतिम सांस
दिलीप कुमार ने मुंबई के हिंदुजा अस्‍पताल में 7 जुलाई को सुबह 7.30 बजे अंतिम saira banoसांस ली । उन्‍हें सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उनका इलाज डॉक्‍टर जलील पारकर कर रहे थे । वेब पोर्टल पीपिंग मून ने डॉक्‍टर जलील पारकर के हवाले से एक रिपोर्ट दी है, बताया है कि जब पहली बार सायरा बानो को पति के निधन की खबर पता लगी तो उनके मुंह से क्‍या निकला ।

Advertisement

सायरा बानो के वो पहले शब्‍द
दिलीप साहब के निधन की खबर सुन सारा बिखर गईं । shahrukh khan saira bano उनके मुंह से निकला- ‘अल्‍लाह ने मेरे जीने का सहारा छीन लिया । साब के बना मैं किसी चीज के बारे में सोच नहीं पा रही हूं. सब उनके लि‍ए दुआ करो…’ सायरा बानो की कल कुछ तस्‍वीरें भी सामने आईं थीं, एक में शाहरुख उनके पास बैठे उन्‍हें संभालते दिखे थे । सायरा बहुत दुख में नजर आईं, उन्‍हें सब हिम्‍मत हौसला देते नजर आ रहे थे । लेकिन सायरा का मन कैसे हल्‍का होगा, उनके साब अब इस दुनिया में उन्‍हें अकेला छोड़ रुखसत जो हो गए । सायरा दिलीप साहब से 22 साल छोटी हैं ।

Advertisement

धर्मेन्‍द्र के ट्वीट ने किया भावुक
दि‍ग्‍गज एक्‍टर धर्मेंद्र भी सायरा बानो का दर्द बांटने पहुंचे थे, अपने मसीहा के अंतिम दर्शन को पहुंचे थे । देर रात उन्‍होंने ट्व‍िटर पर एक तस्‍वीर साझा की, जिसमें वो दिलीप साहब की पार्थ‍िव देह को अपने हाथों में लेकर बेहद भावुक नजर आए । तस्‍वीर को साझा करते हुए उन्‍होंने लिखा- ‘सायरा ने जब कहा, ‘धर्मेंद्र, देखो साहब ने पलक झपकाई है…’ दोस्‍तों, जान निकल गई मेरी. मालिक मेरे प्‍यारे भाई को जन्नत नसीब करे।’

https://twitter.com/aapkadharam/status/1412823480706473989