4000 करोड़ के महल में रहते हैं नागरिक उड्डयन मंत्री, सोने से जड़ी छत, जानें सिंधिया की नेट वर्थ

देश के नए बने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया राजघराने से संबंध रखते हैं, उनकी नेट वर्थ सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे ।  

New Delhi, Jul 10: मध्य प्रदेश की राजनीति के दिग्‍गज ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अब देश की क्रेन्‍द्र सरकार का अहम हिस्‍सा है । मोदी कैबिनेट में उन्‍हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय सौंपा गया है, एक जमाने में ये विभाग उनके पिता माधव राव सिंधिया भी संभाल चुके हैं । ज्योतिरादित्य सिंधिया राजघराने से ताल्‍लुक रखते हैं, उन्‍हें को विरासत में करोड़ों की संपत्ति मिली है । उनके बैंक में भी करोड़ों रुपये की नकदी जमा है । 2019 लोकसभा चुनाव में गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान दायर हलफनामे से पता चलता है कि सिंधिया की संपत्ति और सालाना कमाई में इजाफा हुआ है ।

Advertisement

सिंधिया की नेट वर्थ
ग्वालियर के सिंधिया राजघराने से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले scindia1 साल ही कांग्रेस से भाजपा में आए हैं । इसके बाद उन्‍हें बीजेपी ने राज्‍यसभा से सदस्‍य बनाया, जिसके नामांकन के साथ भरे हलफनामे में सिंधिया ने अपनी कुल संपत्ति का ब्‍यौरा दिया । इसके मुताबिक उनकी वार्षिक कमाई 1,57,48,100 रुपये है। उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया की कमाई चार लाख 75 हजार 240 रुपये, जबकि बेटे महानारायमण सिंधिया की दो लाख सात हजार 510 रुपये की कमाई है। लोकसभा चुनाव के दौरान सिंधिया ने 1,51,56,720 रुपये की वार्षिक कमाई दिखाई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंक में जमा नकदी को हटा दिया जाए तो सिंधिया के पास तब 25 हजार और पत्नी प्रियदर्शिनी के पास 20 हजार का कैश था ।

Advertisement

359+ करोड़ की चल संपत्ति
इस हलफनामे के अनुसार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के पास कुल चल संपत्ति 3,59,31,900 रुपये की है । लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सिंधिया ने अपनी चल संपत्ति 3,33,39,827 रुपये दिखाई थी । यानी, 2020 में सिंधिया की चल संपत्ति में 25 लाख 92 हजार रुपये का इजाफा हुआ । सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव के हलफनामे में पैतृक चल संपत्ति 45 करोड़ 24 लाख रुपये बताई है। सिंधिया के पास कुल पैतृक अचल संपत्ति दो अरब 97 करोड़ रुपये की है। उनके  पास एक अरब 81 करोड़ रुपये की पैतृक कृषि योग्य भूमि भी है। इसके साथ ही अलग-अलग बैंकों में उन्‍होंने 30228252.13 रुपये जमा किए हैं, उनकी पत्नी के पास 662492.50 रुपये, बेटे के नाम 1214622.00 रुपये और बेटी के नाम 229114.00 रुपये बैंक में जमा हैं।

Advertisement

सोना-चांदी-महल
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के पास 12 करोड़ 67 लाख पांच हजार 183 रुपये कीमत का सोना है और करीब 16 करोड़ 34 लाख 94 हजार 692 रुपये की चांदी है। यह सोना और चांदी उन्होंने विरासत में मिला है । इसके साथ ही उनके नाम पर मुंबई के समुद्र महल में दो फ्लैट हैं, जिनकी कीमत उन्होंने 31 करोड़ रुपये दिखाई है।
ग्‍वालियर के महल के कानूनी मालिक
वहीं, उनकी अचल संपत्ति की बात करें तो सिंधिया का ग्वालियर स्थित आलीशान जय विलास महल 40 एकड़ भू-भाग में फैला है । इसकी कीमत एक अरब 80 करोड़ रुपये बताई गई है । 400 कमरे वाला ये पैलेस आलीशान है, इसकी छत पर ही लगभग 600 करोड़ का सोना जड़ा हुआ बताया जाता है । सिंधिया की दूसरी आवासीय संपत्तियों की बात करें तो उनके पास रानी महल, हीरावन कोठी, रैकेट कोर्ट, शांति निकेतन, विजय भवन सहित एक दर्जन प्रॉपर्टी हैं। इन अचल संपत्तियों की कीमत दो अरब 97 करोड़ रुपये है। हालांकि इनमें से कई संपत्तियों पर उनका बुआवों के साथ कोर्ट केस चल रहा है ।