Mahindra की इलेक्ट्रिक कार EKUV 100 जल्द होगी लांच, मिलेगी 150 किमी की रेंज, जानिये कीमत

कार के डिजाइन में कंपनी ने कई तरह के बदलाव किये हैं, ये कार दिखने में लगभग मौजूदा कार केयूवी 100 जैसी ही लग रही है, कंपनी ने इस कार के फ्रंट ग्रिल में तीर के निशान जैसे 6 इंसर्ट दिये हैं।

New Delhi, Jul 18 : भारत में पेट्रोल तथा डीजल के बढते दामों की वजह से ज्यादा कार कंपनियां और सरकार इलेक्ट्रिक कारों पर जोर दे रही है, भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ई केयूवी 100 को लांच करने की तैयारी कर रही है, इस कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, कार को कंपनी ने 2020 के ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश किया था, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई कार, एक्सपो में दिखाई गई कार से कुछ अलग नजर आ रही है, कार के एलॉय व्हील में अब नीला रंग देखने को नहीं मिला है।

Advertisement

कई तरह के बदलाव
कार के डिजाइन में कंपनी ने कई तरह के बदलाव किये हैं, ये कार दिखने में लगभग मौजूदा कार केयूवी 100 जैसी ही लग रही है, कंपनी ने इस कार के फ्रंट ग्रिल में तीर के निशान जैसे 6 इंसर्ट दिये हैं, कंपनी ने कार के हेडलाइट और टेललाइट्स पर भी ब्लू इलिमेंट का इस्तेमाल किया है, टेलगेट पर नंबर प्लेट हाउसिंग में प्लस और माइनस चिन्ह भी है, जो इसे और अलग करने में मदद करता है।

Advertisement

ड्राइविंग रेंज
महिन्द्रा ने इस इलेक्ट्रिक कार में 15.9 किलो वाट की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो 120 एनएम का टॉर्क और 54.4 एचपी की पावर जनरेट करता है, कार की इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 5.45 घंटे का समय लगता है, फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे 55 मिनट में ही 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये कार 150 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

Advertisement

कार की कीमत
रिपोर्ट के अनुसार इस कार को टक्कर देने के लिये मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी कंपनियां भी किफायती इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की तैयारी कर रही है, जानकारों के अनुसार महिंद्रा की ईकेयूवी 100 की लांच के बाद कीमत 9 से 13 लाख रुपये तक हो सकती है।