Ind Vs SL- पहला वनडे मुकाबला आज, बारिश का साया, जानिये कैसा रहेगा मौसम

विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं, ऐसे में धवन टीम की अगुवाई करेंगे, दौरे पर शिखर धवन नया इतिहास रचेंगे, वो पहली बार टीम इंडिया के लिये कप्तानी करने जा रहे हैं।

New Delhi, Jul 18 : शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ रविवार को पहला वनडे मैच खेलने कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में मैदान पर उतरेगी, हर किसी की नजर इस मुकाबले पर है, लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है, रविवार को बारिश का पूर्वानुमान है, खिलाड़ियों को बारिश परेशान कर सकती है, नमी भी उम्मीद से काफी ज्यादा होगी, जो खिलाड़ियों के लिये अतिरिक्त चुनौती होगी।

Advertisement

रोमांचक मुकाबला
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है, बारिश की वजह से टॉस भी काफी दिलचस्प होगा, टॉस जीतने वाली टीम विपक्षी टीम को बल्लेबाजी करने के लिये मजबूर कर सकती है, Team India पिछले साल मैचों में श्रीलंका ने सिर्फ एक ही में जीत हासिल की है, जबकि टीम इंडिया 3 मैच जीती है।

Advertisement

धवन के पास इतिहास रचने का मौका
विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं, ऐसे में धवन टीम की अगुवाई करेंगे, दौरे पर शिखर धवन नया इतिहास रचेंगे, वो पहली बार टीम इंडिया के लिये कप्तानी करने जा रहे हैं, shikhar dhawan अब तक भारतीय टीम के लिये वनडे में 24 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं, धवन टीम का कमान संभालने वाले 25वें खिलाड़ी होंगे।

Advertisement

6000 रन
शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बड़ा मुकाम हासिल करने की दहलीज पर खड़े हैं, अगर वो ऐसा करने में सफल होते हैं, तो पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे, दरअसल धवन के वनडे में अभी 5973 रन हैं, Shikhar dhawan अगर वो पहले मैच में 27 रन बना लेते हैं, तो उनके 6000 रन पूरे हो जाएंगे, वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज होंगे।