हार्दिक पंड्या- कभी मैगी खाकर करते थे गुजारा, अब खरीदा 30 करोड़ का फ्लैट

अब खबर ये है कि पंड्या ब्रदर्स ने मुंबई के एक रिहाइशी इलाके में लग्जरी फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है, हार्दिक पंड्या के इस फ्लैट में 8 बेडरुम है और ये 3838 स्क्वायर फीट का है।

New Delhi, Aug 01 : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने अपनी जिंदगी में आर्थिक तंगी देखी है, इन दोनों भाइयों ने बैट उधार लेकर क्रिकेट खेला, साथ ही पेट करने के लिये भी मैगी खाते थे, लेकिन आज दोनों भाई सफल क्रिकेटर हैं, टीम इंडिया में एंट्री और आईपीएल में कमाल के प्रदर्शन से दोनों खिलाड़ी फर्श से अर्श तक पहुंच चुके हैं।

Advertisement

आलीशान फ्लैट
अब खबर ये है कि पंड्या ब्रदर्स ने मुंबई के एक रिहाइशी इलाके में लग्जरी फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है, हार्दिक पंड्या के इस फ्लैट में 8 बेडरुम है और ये 3838 स्क्वायर फीट का है, krunal pandya (1) पंड्या ब्रदर्स ने ये फ्लैट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में खरीदा है, इसी सोसाइटी में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी रहते हैं।

Advertisement

क्या है खासियत
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के घर में जिम, गेमिंग जोन भी है, साथ ही एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी इस आलीशान फ्लैट में है, इतना ही नहीं पंड्या ब्रदर्स के अपार्टमेंट में प्राइवेट थिएटर भी है, hardik Pandya 4 जल्द ही पंड्या ब्रदर्स बड़ोदरा से मुंबई शिफ्ट हो सकते हैं, कभी 400-500 रुपये प्रति मैच कमाने वाले पंड्या ब्रदर्स की गिनती अब टॉप ऑलराउंडरों में होती है, इसलिये इन पर पैसा भी जमकर बरस रहा है।

Advertisement

अच्छा नहीं रहा श्रीलंका दौरा
हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के लिये श्रीलंका दौरा अच्छा नहीं रहा, क्रुणाल पंड्या दो वनडे में एक विकेट ले सके, बल्ले से भी सिर्फ 35 रन ही बना सके, हार्दिक ने तो वनडे सीरीज में सिर्फ 9.50 के औसत से 19 रन बनाये, साथ ही उनके नाम दो विकेट रहे, टी-20 सीरीज के पहले ही मैच के बाद क्रुणाल कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जिसके बाद उनके संपर्क में रहे 8 खिलाड़ियों को भी सीरीज से बाहर होना पड़ा, जिसमें हार्दिक भी शामिल थे।