छापेमारी से गिरफ्तारी तक… बेखौफ प्लान बी की तैयारियों में जुटे थे राज कुंद्रा

फाइल में मौजूद दस्तावेजों को जब नये अफसरों ने बारीकी से पढा, तो पोर्नोग्राफी केस में कुंद्रा और उसकी कंपनी हॉटशॉट्स के शामिल होने के अहम सुराग उनके हाथ लगे, इस दौरान उन्हें उमेश कामत  और राज कुंद्रा के बीच हुई व्हाट्सएप्प चैट्स भी फाइल में मिले।

New Delhi, Aug 05 : 4 फरवरी को पोर्न फिल्म रैकेट का भंडाफोड़ करने के दौरान कुल 5 आरोपियो को मुंबई अपराध शाखा प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया था, कुछ दिनों की जांच के बाद 4 और आरोपियों की गिरफ्तारी इस मामले में हुई, मुंबई क्राइम ब्रांच की अस बड़ी कार्रवाई के एक सप्ताह बाद ही संदिग्ध कार केस तथा मनसुख हिरेन हत्याकांड के बाद मुंबई पुलिस सवालों के घेरे में आ गई, जिसके बाद तमाम गंभीर आरोपितों-प्रत्यारोपों के बीच मुंबई पुलिस के मुखिया सहित क्राइम ब्रांच और सिटी पुलिस के तमाम अधिकारियों तथा कर्मचारियों का ट्रांसफर हो गया।

Advertisement

जांच आगे नहीं बढ पाई
इस हंगामे के बीच पोर्नोग्राफी मामले की जांच आगे नहीं बढ पाई, प्रॉपर्टी सेल ने अप्रैल 2021 में अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी, जिसमें राज कुंद्रा का नाम नहीं था, चार्जशीट फाइल होने के बाद वो राज को ये लगने लगा था, कि पोर्न रैकेट का मामला पूरी तरह शांत हो चुका है, वो और उनकी टीम बेपरवाह प्लान बी को अंजाम देने का काम करने लगी, लेकिन क्राइम ब्रांच में आये नये अफसरों ने जब जून महीने में पुराने मामलों को खंगालना शुरु किया, तो उनके हाथ पोर्नोग्राफी केस की फाइल लगी।

Advertisement

अहम सबूत
फाइल में मौजूद दस्तावेजों को जब नये अफसरों ने बारीकी से पढा, तो पोर्नोग्राफी केस में कुंद्रा और उसकी कंपनी हॉटशॉट्स के शामिल होने के अहम सुराग उनके हाथ लगे, इस दौरान उन्हें उमेश कामत  और राज कुंद्रा के बीच हुई व्हाट्सएप्प चैट्स भी फाइल में मिले, जो ये बताने के लिये काफी थे, कि राज कुंद्रा ही इस रैकेट का मास्टरमाइंड है, raj Kundra इन सुरागों के हाथ लगने के बाद प्रॉपर्टी सेल की टीम ने इस केस पर काम करना शुरु किया, इस दौरान उन्हें राज कुंद्रा के खिलाफ कई अहम सबूत मिले।

Advertisement

कैसे आगे बढना है
19 जुलाई को राज कुंद्रा की हुई गिरफ्तारी से एक सप्ताह पहले इस केस में कैसे आगे बढना है, इसे लेकर मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों के बीच एक खास मीटिंग हुई, जिसमें ये निर्णय लिया गया कि सीधे अरेस्ट वारंट लेकर जाने के बजाय पहले राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर सर्च किया जाए, पुख्ता सबूत मिलने के बाद एक्शन लिया जाए।