भागने की कोशिश कर सकते हैं राज कुंद्रा, पुलिस ने ये कहते हुए किया बेल का विरोध

बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्न वीडियो शूट करने और उन्हें ऐप के जरिये टेलीकास्ट करने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, पुलिस ने स्टेटमेंट में राज कुद्रा को पोर्न ऐप रैकेट का मास्टरमाइंड भी बताया था।

New Delhi, Aug 12 : शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा बेल के लिये कोशिश कर रहे हैं, मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट से दरख्वास्त की, कि उन्हें जमानत ना दी जाए, पुलिस ने कोर्ट में कहा कि राज कुंद्रा को बेल मिलने से समाज में गलत संदेश जाएगा, इसके अलावा पुलिस ने ये भी कहा कि राज कुंद्रा छूटने के बाद फिर से ये अपराध करेंगे, यहां तक कि वो भागने की कोशिश भी कर सकते हैं।

Advertisement

बेल के लिये दी थी ये दलील
बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्न वीडियो शूट करने और उन्हें ऐप के जरिये टेलीकास्ट करने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, पुलिस ने स्टेटमेंट में राज कुद्रा को पोर्न ऐप रैकेट का मास्टरमाइंड भी बताया था, Raj Kundra राज न्यायिक हिरासत में हैं, उन्होने जमानत की याचिका दी थी, पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राज कुंद्रा ने दलील दी थी पुलिस ने अप्रैल में चार्जशीट फाइल की थी, उनका नाम इसमें और केस से जुड़ी एफआईआर में नहीं है, याचिका में कहा गया है कि जिनका नाम है बेल पर बाहर हैं, साथ ही कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पहले उनकी जमानत की याचिका खारिज करके गलती की थी।

Advertisement

पुलिस ने कहा अपराध गंभीर
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मंगलवार को इसके जवाब में कहा है कि राज कुंद्रा का जुर्म काफी गंभीर है, raj Kundra उन्होने जो वीडियोज अपलोड किये हैं, उनकी जांच अभी तक चल रही है, पुलिस ने कहा कि एगर जमानत दी जाती है, तो फिर से वो अश्लील वीडियो अपलोड करेंगे, जिससे हमारे संस्कृति पर असर होगा, समाज में गलत संदेश जाएगा।

Advertisement

इंडिया से भाग सकते हैं कुंद्रा
पुलिस ने ये भी कहा कि राज कुंद्रा फरार आरोपी प्रदीप बख्शी के रिश्तेदार हैं, छूटने पर वो उनसे बात करेंगे जिससे प्रदीप जांच में बच सकते हैं और उनकी मदद होगी, राज के पास ब्रिटिश नागरिकता है, rAJ KUNDRA85 तो बेल मिलने पर वो भाग भी सकते हैं, पुलिस ने कहा कि बहुत संभव है कि वीडियो भारत के बाहर से अपलोड किये गये हों, क्योंकि राज फिल्मी दुनिया से भी कनेक्टेड हैं, इस केस की पीड़ित गरीब महिलाएं हैं, अगर राज बेल पर छूटते हैं, तो हो सकता है कि वो अहम सबूतों के साथ सामने ना आएं, कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 20 अगस्त तक आगे बढा दी है।