तालिबान के पास है कितनी संपत्ति, संगठन चलाने के लिये कहां से आता है अथाह पैसा, जानिये सबकुछ

खुफिया दस्तावेज से जो रिपोर्ट हासिल की है, उसमें तालिबान की कमाई का पूरा किस्सा दर्ज है, रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान माइनिंग से 464 मिलियन डॉलर कमाता है।

New Delhi, Aug 17 : अफगानिस्तान में काफी तेजी से तालिबान पांव पसार रहा है, माना जा रहा है कि अगले 3 महीनों में तालिबान का अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा हो जाएगा, तालिबान ने 12 प्रांतों की राजधानियों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है, देश के कई प्रांतों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बंदी बना लिया है, लेकिन 2021 का तालिबान 1990 के दशक के अंत के तालिबान से काफी अलग दिख रहा है, तालिबान की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिससे पता चलता है कि तालिबानी नेताओं की वेशभूषा और काम करने की शैली में काफी परिवर्तन हुआ है।

Advertisement

तालिबान के पास कितनी संपत्ति
फोर्ब्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि तालिबान के पास पैसे कमाने का मूल स्त्रोत मादक पदार्थों की तस्करी, सुरक्षा देने के नाम पर वसूली, अलग-अलग चरमपंथी संगठनों से मिला दान, तथा उन इलाकों से वसूला गया धन था, afghanistan taliban जहां तालिबान का नियंत्रण था, फोर्ब्स ने 400 मिलियन वार्षिक व्यापार की ये रिपोर्ट 2016 में जारी की थी, उस समय तालिबान काफी कमजोर था, उसके पास कुछ ही छोटे-छोटे इलाकों पर नियंत्रण था, लेकिन अब तालिबान का नियंत्रण अफगानिस्तान के कई बड़े तथा महत्वपूर्ण शहरों पर हो गया है, उसकी संपत्ति में काफी ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है।

Advertisement

काफी बढी तालिबान की संपत्ति
रेडियो फ्री यूरोप/ रेडियो लिबर्टी ने नाटो की गोपनीय रिपोर्ट के हवाले से तालिबान की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिसमें कहा गया है कि तालिबान की संपत्ति कई गुना बढी है, रिपोर्ट में कहा गया है कि afghanistan taliban 2019-20 वित्त वर्ष में तालिबान का वार्षिक बजट 1.6 अरब डॉलर था, तो 2016 के फोर्ब्स के आंकड़ों की तुलना में 4 सालों में 400 फीसदी की वृद्धि हुई है, इस रिपोर्ट में लिस्ट बनाकर दिखाया गया है कि तालिबान के पास कहां से इतने पैसे आते हैं और इन पैसों को तालिबान कहां खर्च करता है।

Advertisement

राजस्व का स्त्रोत
रेडियो फ्री यूरोप/ रेडियो लिबर्टी ने नाटो के खुफिया दस्तावेज से जो रिपोर्ट हासिल की है, उसमें तालिबान की कमाई का पूरा किस्सा दर्ज है, रिपोर्ट में कहा गया है कि russia taliban (2) तालिबान माइनिंग से 464 मिलियन डॉलर कमाता है, तो मादक पदार्थों की तस्करी से उसे 416 मिलियन डॉलर की आमदनी होती है, वहीं अलग-अलग चरमपंथी संगठनों से तालिबान को 240 मिलियन डॉलर का चंदा मिलता है, साथ ही 240 मिलियन डॉलर की उगाही करता है, वहीं जिन इलाकों पर तालिबान का कब्जा है, वहां से तालिबान बतौर टैक्स 160 मिलियन डॉलर वसूलता है, रीयल इस्टेट से तालिबान को 80 मिलियन डॉलर की कमाई होती है।