दिल्ली विधानसभा में मिली गुप्त सुरंग, जो लालकिले तक जाती है, जानिये इसके बारे में सबकुछ

रामनिवास गोयल ने कहा, जब मैं 1993 में विधायक बना, तो यहां मौजूद सुरंग के बारे में अफवाह उड़ी, जो लालकिले तक जाती है।

New Delhi, Sep 03 : दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को रहस्यमयी सुरंग का पता चला है, जो कि लालकिले तक जाती है, इस बारे में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि ये सुरंग विधानसभा को लालकिले से जोड़ती है, और स्वतंत्रता सेनानियों को स्थानांतरित करते समय अंग्रेजों द्वारा विरोध से बचाव के लिये इसका इस्तेमाल किया जाता था।

Advertisement

सुरंग के बारे में अफवाह
रामनिवास गोयल ने कहा, जब मैं 1993 में विधायक बना, तो यहां मौजूद सुरंग के बारे में अफवाह उड़ी, जो लालकिले तक जाती है, इसके बाद मैंने इसके इतिहास की खोज करने की कोशिश की, लेकिन कुछ स्पष्टता नहीं थी, उन्होने कहा, कि अब हमें सुरंग का मुंह मिल गया है, लेकिन इसे आगे नहीं खोद रहे हैं, क्योंकि मेट्रो परियोजनाओं तथा सीवर लाइन के कारण सुरंग के सभी रास्ते नष्ट हो गये हैं।

Advertisement

दिल्ली सरकार करेगी ये काम
इसके अलावा विधानसभा स्पीकर ने कहा कि दिल्ली विधानसभा को 1912 में कोलकाता से दिल्ली राजधानी स्थानांतरित करने के बाद दिल्ली विधानसभा के रुप में इस्तेमाल किया गया था,  जबकि 1926 में इसे कोर्ट में बदल दिया गया था, अंग्रेज भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को कोर्ट लाने के लिये इस सुरंग का इस्तेमाल करते थे, गोयल के अनुसार हम सभी को यहां फांस दिये जाने वाले कमरों के बारे में पता है, लेकिन इन्हें कभी खोला नहीं गया, अब आजादी के 75वें साल पर मैंने उस कमरे के निरीक्षण का फैसला लिया, हम उस कमरे को स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के रुप में बदलना चाहते हैं।

Advertisement

आजादी से जुड़ा इतिहास
इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का इतिहास आजादी से जुड़ा हुआ है, इसलिये वो अगले स्वतंत्रता दिवस तक फांसी वाले कमरे को पर्यटकों के लिये खोलना चाहते हैं, ताकि इस बारे में लोग जान सकें, हमने इसके लिये काम भी शुरु कर दिया है।