उत्तराखंड और गोवा में फिर लहराएगा भगवा, जानिये कितनी सीटें मिलेगी, ABP News का सर्वे

गोवा में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आ सकती है, बीजेपी के खाते में 22 से 26 सीटें, कांग्रेस के खाते में 3 से 7 सीटें, आप के खाते में 4 से 8 सीटें, तथा अन्य के खाते में 3 से 7 सीटें जा सकती है।

New Delhi, Sep 04 : उत्तराखंड में सर्वे के अनुसार बीजेपी को 44 से 48 सीटें, कांगेस को 19 से 23 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें, तथा अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है, अगर वोट प्रतिशत की बात करें, तो बीजेपी को 43 फीसदी, कांग्रेस को 23, आप को 6 फीसदी और अन्य के खाते में 4 फीसदी जा सकते हैं।

Advertisement

पंजाब में किसकी सरकार
इस सर्वे के मुताबिक पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 28.8 फीसदी, शिरोमणि अकाली दल के खाते में 21.8 फीसदी, आप के खाते में 35.1 फीसदी, बीजेपी के खाते में 7.3 फीसदी और अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट जाने का अनुमान है, harish rawat captain सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 38 से 46 सीटें, आप को 51 से 57 सीटें तथा अकाली दल को 16 से 24 सीटें मिल सकती है, बीजेपी को 0 से 1 और अन्य के खाते में भी 0 से 1 सीटें जा सकती है।

Advertisement

गोवा में बीजेपी सरकार
गोवा में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आ सकती है, बीजेपी के खाते में 22 से 26 सीटें, कांग्रेस के खाते में 3 से 7 सीटें, आप के खाते में 4 से 8 सीटें, तथा अन्य के खाते में 3 से 7 सीटें जा सकती है। pramod sawant एबीपी न्यूज सी वोटर के अनुसार गोवा में बीजेपी को 39 फीसदी, कांग्रेस को 15 फीसदी, आप को 22 फीसदी और अन्य को 24 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

Advertisement

मणिपुर का हाल
एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के अनुसार मणिपुर में बीजेपी के खाते में 40 फीसदी वोट आने का अनुमान है, BJP Congress इसके अलावा कांग्रेस को 35 फीसदी, एनपीएफ के खाते में 6 फीसदी तथा अन्य के खाते में 17 फीसदी वोट शेयर जाने का अनुमान है।

Tags :