रोहित शर्मा छक्के से शतक-दोहरा शतक पूरा करने में नंबर वन, सचिन-सहवाग काफी पीछे

रोहित शर्मा ने सभी प्रारुप में अपने शतक और दोहरे शतक 10 बार छक्का लगाकर पूरे किये हैं, कोई और भारतीय रोहित के करीब भी नहीं है।

New Delhi, Sep 05 : ओवल टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा, भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 270 रन बना लिये हैं, भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 191 रनों पर ढेर हो गई थी, दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर मेहमान टीम की वापसी करा दी, हिटमैन ने 127 रनों की पारी खेली, बता दें कि रोहित ने पहली बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट शतक लगाया, दिलचस्प बात ये है कि रोहित के शतक के बाद सहवाग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे, दरअसल रोहित ने छक्के से अपना शतक पूरा किया, जब रोहित 95 रन पर थे, तो उन्होने मोइन अली को बाहर निकलकर लांग ऑन के ऊपर से सिक्स मारा, इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस रोहित की तुलना सहवाग से करने लगे, सबका मानना था कि रोहित ने वीरु स्टाइल में अपना शतक पूरा किया, लेकिन आपको बता दें कि रोहित शर्मा छक्के से शतक लगाने में सहवाग से कोसों आगे हैं।

Advertisement

10 बार ऐसा किया
रोहित शर्मा ने सभी प्रारुप में अपने शतक और दोहरे शतक 10 बार छक्का लगाकर पूरे किये हैं, कोई और भारतीय रोहित के करीब भी नहीं है, सचिन ने 6 बार शतक छक्के से पूरा किया है, rohit sharma (1) लेकिन ये सभी टेस्ट प्रारुप में है, सहवाग ने अपने तिहरे शतक 2 बार छक्के लगाकर पूरे किये हैं, टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो रोहित ने तीसरी बार छक्का लगाकर शतक पूरा किया है, गंभीर और ऋषभ पंत 2-2 बार छक्का लगाकर शतक जड़ चुके हैं।

Advertisement

इंग्लैंड में रोहित का कारनामा
इंग्लैंड की जमीन पर रोहित तीनों प्रारुप में शतक लगाने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं, यही नहीं वो इंग्लैंड के 7 मैदानों पर शतक ठोकने वाले दुनिया के इकलौते विदेशी बल्लेबाज हैं, रोहित ने एजबेस्टन, ब्रिस्टल, लीड्स, मैनचेस्टर, साउथैंप्टन, नॉर्टिंघम, और अब ओवल में शतक जड़ा है। रोहित इंग्लैंड में 9 शतक लगा चुके हैं, rohit51 वो भारत की ओर से इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होने 8 शतक लगाने वाले राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 11 शतक डॉन ब्रेडमैन ने लगाया है, शतक से बड़ी बात ये है कि रोहित ने पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा गेंद खेली है, ये आंकड़ा साफ-साफ इशारा करता है कि रोहित के अंदर मुश्किल पिचों पर लंबे समय तक टिकने का दम है।

Advertisement

रिकॉर्डतोड़ शतक
आपको बता दें कि रोहित ने ओवल में अपने शतक के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे किये, रोहित ने 74 पारियों में ये कारनामा किया, जबकि विराट कोहली को इसके लिये 73 पारियां लगी थी, Rohit shastri यही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने अपने 11 हजार रन भी पूरे किये, साफ है कि रोहित को उनके फैंस को ओवल टेस्ट हमेशा याद रहेगा।