टी-20 विश्वकप- टीम इंडिया का ऐलान रात 9 बजे, जानिये किन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह?

टीम इंडिया में 10 खिलाड़ियों का स्थान तो बिल्कुल पक्का माना जा रहा है, जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

New Delhi, Sep 08 : भारतीय क्रिकेट टीम में किन 15 खिलाड़ियों को टी-20 विश्वकप में खेलने का मौका मिलेगा, इस सवाल का जवाब रात 9 बजे फैंस को मिल जाएगा, बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज के जरिये जानकारी दी है, बुधवार रात 9 बजे टीम इंडिया की टी-20 विश्वकप टीम का ऐलान होगा, टी-20 विश्वकप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई-ओमान में होगा, जबकि उसका फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा, आपको बता दें कि भारतीय टीम 24 अक्टूबर से विश्वकप में अपने अभियान का आगाज करेगी, उसका पहला मैच पाक से होगा, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम अपने स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को जगह देगी, वहीं अपने साथ 3 खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर रखेगी।

Advertisement

10 का स्थान पक्का
टीम इंडिया में 10 खिलाड़ियों का स्थान तो बिल्कुल पक्का माना जा रहा है, जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन स्पिनरों के मोर्चे पर सलेक्टरों को माथापच्ची करना पड़ सकता है, टक्कर राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती के बीच मानी जा रही है, माना जा रहा है कि चहल के बैकअप के तौर पर राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है, लेकिन वरुण ने भी अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है, उनकी विविधता टीम इंडिया के काम आ सकती है, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के तौर पर टीम के साथ रखा जा सकता है।

Advertisement

संभावित टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), Team India8 केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर

Advertisement

टी-20 विश्वकप शेड्यूल
टूर्नामेंट का आगाज 17 अक्टूबर से होगा, लेकिन भारतीय टीम पहला मैच 24 अक्टूबर को खेलेगी, TEam India उसे चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से पहला मुकाबला खेलना है, फिर 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 3 नवंबर को अफगानिस्तान से भिड़ना है, टीम इंडिया को 5 नवंबर को सुपर 12 में क्वालिफाई करने वाली टीम (बी-1) से भिड़ेगी।