राजभर-चंद्रशेखर के बीच बन गई बात, अब NDA के एक बड़े नेता हो सकते हैं गठबंधन में शामिल

ओम प्रकाश राजभर ने ये भी बताया कि अखिलेश यादव से मुलाकात या फिर इस मसले पर कोई बात नहीं हुई है।

New Delhi, Sep 22 : बीजेपी के पूर्व सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने बुधवार को दावा किया कि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उनकी अगुवाई वाले भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने के लिये राजी हो गये हैं, उन्होने कहा कि 27 अक्टूबर को मऊ जिले में होने वाली रैली में इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

Advertisement

रजामंदी दे दी
ओपी राजभर ने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से लखनऊ में मंगलवार को उनकी मुलाकात हुई है, इस मुलाकात के दौरान चंद्रशेखर ने भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने पर अपनी रजामंदी दे दी है, उन्होने बताया कि दोनों नेताओं से बातचीत के दौरान यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर बात हुई, ये तय किया गया कि भागीदारी संकल्प मोर्चा की पहली बड़ी रैली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर 27 अक्टूबर को मऊ जिले के हलधरपुर में होगी।

Advertisement

अखिलेश से मुलाकात या बात नहीं हुई
राजभर ने कहा कि इस रैली में चंद्रशेखर भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने की औपचारिक रुप से ऐलान करेंगे, उन्होने कहा कि इस रैली के बाद मोर्चा की अगली रैली 27 नवंबर को हरदोई जिले के संडीला में होगी, इसके बाद कानपुर, मुरादाबाद, और बस्ती में रैली होगी, प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बताया कि rajbhar owaisi इन सभी रैलियों को ओवैसी और चंद्रशेखर के साथ ही मोर्चा में शामिल सभी दलों के नेता संबोधित करेंगे। राजभर ने ये भी बताया कि अखिलेश यादव से मुलाकात या फिर इस मसले पर कोई बात नहीं हुई है।

Advertisement

मुकेश सहनी से बात
बिहार एनडीए में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के मोर्चे में शामिल होने को लेकर पूछे जाने पर उन्होने बताया कि mukesh sahani इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने 15 अक्टूबर तक मोर्चा में शामिल होने के मसले पर स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है, उन्होने संभावना जताई है कि सहनी भी 27 अक्टूबर को मऊ जिले के हलधरपुर में आयोजित होने वाली रैली में शामिल हो सकते हैं।