गनर और 10 हजार की नौकरी करने वाला पंडित कुछ ही सालों में बन गये करोड़पति, पड़ोसियों ने बताई बात

महंत नरेन्द्र गिरि सुसाइड मामले में एसआईटी की टीम आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी के आमदनी तथा संपत्ति के कागजात पुलिस खंगाल रही है।

New Delhi, Sep 24 : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि के मौत के मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है, इस मामले में अब की जांच में सबसे बड़ी बात ये सामने आई है कि कैसे महंत के साथ रहने वाला एक गनर अभिषेक मिश्रा तथा हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी जिनकी सैलरी सिर्फ 10 हजार रुपये महीने थी, बीते कुछ सालों में करोड़पति बन गये, महंत के मौत के परदे के पीछे की कहानी क्या है, इसकी जांच में लगी एसआईटी की टीम अब ऐसे कई लोगों की संपत्ति खंगाल रही है, एसआईटी इन तीनों के अलावा आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी उनके बेटे संदीप तिवारी और महंत नरेन्द्र गिरि के सुरक्षाकर्मियों की संपत्ति तलाश करने में जुटी है।

Advertisement

10 हजार सैलरी वाला पंडित कैसे बना करोड़पति
महंत नरेन्द्र गिरि सुसाइड मामले में एसआईटी की टीम आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी के आमदनी तथा संपत्ति के कागजात पुलिस खंगाल रही है, किसके नाम कितनी संपत्ति है और आमदनी क्या है, बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी का सैलरी सिर्फ 10 हजार रुपये महीने है, लेकिन उन्होने नैनी शिव नगर में 3 बिस्सा की आलीशान मकान बनाया है, साथ में अपने पुश्तैनी मकान को भी बनवाया है, नैनी की आलीशान मकान की कीमत करोड़ों की है, आद्या प्रसाद तिवारी अपने पूरे परिवार के साथ इसी मकान में रहते हैं। महंत नरेन्द्र गिरि ने कथित सुसाइड नोट में आद्या और उनके बेटे संदीप तिवारी का नाम लिखा है, बताया जा रहा है कि बड़े हनुमान मंदिर के चढावा को लेकर नाराज थे, महंत नरेन्द्र गिरि, पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी ने महंत नरेन्द्र गिरि को हिसाब भी दिया था, जिसके बाद बड़े हनुमान मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया, एसआईटी टीम आद्या प्रसाद तिवारी के नैनी के उस मकान पर भी आई थी, पुलिस ने पूरे घर की तलाश ली है। आद्या की बहू ममता तिवारी ने बताया कि उनके ससुर की सैलरी 10 हजार रुपये महीने थी, यहां मकान बनवाया, गांव पर पुश्तैनी मकान बनवाया, पुलिस यहां आयी थी, पूरे घर की तलाशी ली, ऊपर-नीचे हर तरफ, आद्या प्रसाद तिवारी के एक पड़ोसी महिला ने बताया कि रात में पुलिस आई थी, सिविल ड्रेस में, पूरे घर की तलाशी ली, वो अपने घर से देख रही थी।

Advertisement

गनर पर टेढी निगाहें
एसआईटी महंत नरेन्द्र गिरि के सुरक्षाकर्मियों की संपत्ति तलाश करने में जुटी है, तो वहीं उनके गनर अभिषेक मिश्रा पर भी एसआईटी की निगाहें हैं, जिनके पास लग्जरी कारें और करोडों के बंगले हैं, giri अभिषेक के घर की तस्वीरें वायरल हो रही है, जो ये बताती है कि वो कितना बड़ा आदमी बन चुका है, अब एसआईटी अभिषेक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।

Advertisement

जौनपुर में करोड़ों की संपत्ति
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में अभिषेक मिश्रा का करोड़ों का मकान है, जबकि उनके पिता गांव में ही पशु आहार की छोटी सी दुकान चलाते हैं, छोटी दुकान और बड़े मकान को लेकर सवाल उठ रहे हैं, narendra giri पड़ोसियों ने बताया कि जब से नरेन्द्र गिरि की मौत हुई है, तब से परिवार के लोग इलाहाबाद में हैं, महंत नरेन्द्र गिरि 6 महीने पहले इस हवेली पर आये थे, अभिषेक की शादी का समारोह था, ग्रामीण तो यहां तक कहते हैं कि महंत जी ने ही ये हवेली बनवा कर अपने परम शिष्य अभिषेक मिश्रा को दिये हैं।