हर्षल- गुजरात से अमेरिका जाते-जाते बन गये हरियाणवी कप्तान, जडेजा ने कर दिया था ‘करियर खत्म’

हालांकि हर्षल पटेल की दिलचस्प कहानी कम ही लोगों को पता है, साल 2005 में उनके पास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अमेरिका जाने का विकल्प था, लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने के लिये उन्होने भारत में रहने का फैसला लिया था।

New Delhi, Sep 27 : आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हराया है, जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, 111 रनों के स्कोर पर मुंबई की पूरी टीम ऑलआउट हो गई और 54 रनों से मैच गंवा दिया, इसमें बड़ा हाथ हर्षल पटेल का रहा, जिन्होने हैट्रिक ली, हार्दिक पंड्या, कायरान पोलार्ड तथा राहुल चाहर को पटेल ने लगातार गेंदों पर आउट किया, अंतिम विकेट भी उन्हें ही मिला, कुल मिलाकर 4 विकेट लेकर उन्होने मुंबई की पारी समाप्त कर दी।

Advertisement

अमेरिका जाने का फैसला
हालांकि हर्षल पटेल की दिलचस्प कहानी कम ही लोगों को पता है, साल 2005 में उनके पास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अमेरिका जाने का विकल्प था, लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने के लिये उन्होने भारत में रहने का फैसला लिया था, उनके भाई तपन पटेल हर्षल के फैसले के साथ थे, हर्षल जूनियर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, साल 2008-09 में अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में 23 विकेट लिये थे। हर्षल 2010 में अंडर-19 विश्वकप के लिये टीम इंडिया में चुने गये थे, सीनियर वर्ग में गुजरात की ओर से चयन ना होने पर वो हरियाणा चले गये, 2011-12 रणजी सीजन में उन्होने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में लगातार दो बार 8 विकेट लेने का कारनामा किया, मौजूदा समय में वो हरियाणा टीम के कप्तान भी हैं।

Advertisement

अंतिम 5 सीजन में सिर्फ 18 मैच
आईपीएल के अंतिम 5 सीजन की बात की जाए, तो हर्षल पटेल को सिर्फ 18 मैच खेलने का मौका मिला, मौजूदा सीजन के पहले ही मुकाबले में उन्होने 5 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, हर्षल को मुंबई इंडियंस ने 2010 में 8 लाख में खरीदा था, लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका 2012 में आरसीबी की ओर से मिला, उस सीजन में उन्होने 12 मैचों में 9 विकेट लिये थे,  2013 में एक भी मैच में मौका नहीं मिला, 2014 में 3 मैच में 4 विकेट लिये, 2015 उनके लिये अच्छा सीजन रहा, इस सीजन में 15 मैचों में 17 विकेट लिये। हर्षल को पिछले सीजन में दिल्ली की ओर से सिर्फ 5 मैच खेलने का मौका मिला, उन्होने 3 विकेट लिये थे, मौजूदा सीजन के लिये आरसीबी ने हर्षल को दिल्ली से ट्रेड किया था, हर्षल ने 2019 में 2 मैच में दो विकेट, 2018 में 5 मैच में 7 विकेट, 2017 में 1 मैच में 3 विकेट, 2016 में 5 मैच में एक विकेट लिया था। ओवरऑल वो आईपीएल में 49 मैचों में 51 विकेट ले चुके हैं।

Advertisement

आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज
हर्षल पटेल के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर डालने का रिकॉर्ड भी है, इसी सीजन के पहले फेज में उन्होने एक ओवर में कुल 37 रन लुटा दिये थे, दरअसल 25 अप्रैल 2021 को सीएसके के खिलाफ हर्षल 20वां ओवर गेंदबाजी करने आये, तब हर्षल के सामने रविन्द्र जडेजा था, उन्होने हर्षल के ओवर में 6,6 नो बॉल पर 6, 6, 2, 6, 4 मारकर कुल 37 रन लूट लिये थे।

Advertisement