IPL 2021 के बीच धोनी के धुरंधर ने लिया संन्यास का फैसला, जल्द होगा बड़ा ऐलान

इंग्लैंड के बतौर टेस्ट क्रिकेटर मोइन अली का करियर शानदार रहा है, इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रहे इयान बॉथम, इमरान खान तथा गैरी सोबर्स से कम मैच में 2000 रन तथा 100 विकेट लिये हैं।

New Delhi, Sep 27 : आईपीएल 2021 में धोनी की सीएसके की ओर से खेल रहे ऑलराउंडर मोइन अली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का फैसला लिया है, वो अब इंग्लैंड की तरफ से रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलेंगे, वो जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान करेंगे, मोइन अली ने अपने इस फैसले के बारे में हाल ही में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट, कोच क्रिस सिल्वरहुड तथा चयनकर्ताओं को जानकारी दे दी है, मोइन ने ये कदम सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करने के इरादे से उठाया है, 34 वर्षीय मोइन ने इंग्लैंड के लिये अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं।

Advertisement

संभावित सदस्य
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार मोइन अली आने वाले दिनों में टी-20 विश्वकप तथा एशेज सीरीज खेलने वाली इंग्लैड टीम के संभावित सदस्य हैं, ऐसे में उन्हें लंबे समय तक घर से दूर रहना पड़ता, जिसे लेकर वो असहज हैं, इसी वजह से उन्होने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप से संन्यास का फैसला लिया है, हालांकि वो लिमिटेड ओवर क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से खेलने के इच्छुक हैं, काउंटी के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी खेलना जारी रखना चाहते हैं, वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं, इस पर उन्होने अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया है।

Advertisement

टेस्ट में 5 शतक
इंग्लैंड के बतौर टेस्ट क्रिकेटर मोइन अली का करियर शानदार रहा है, इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रहे इयान बॉथम, इमरान खान तथा गैरी सोबर्स से कम मैच में 2000 रन तथा 100 विकेट लिये हैं, 64 टेस्ट मैच में उनके 195 विकेट हैं, वो इंग्लैंड के लिये सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 16वें नंबर पर हैं, अपने टेस्ट करियर में वो दुनिया के तीसरे बेस्ट ऑलराउंडर भी रह चुके हैं।

Advertisement

बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन
गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है, टेस्ट क्रिकेट में उनके 5 शतक इस बात का सबूत है, इसमें से 4 तो उन्होने 2016 में लगाये थे, अब तक 64 टेस्ट मैचों में उन्होने 2914 रन बनाये हैं, 5 शतक के साथ 14 अर्धशतक भी लगा चुके हैं, वो टेस्ट में 1 बार 10 तथा 5 बार 5 विकेट का कारनामा कर चुके हैं।