CPI ऑफिस से एसी खोल ले गये कन्हैया कुमार, जानिये लेफ्ट से क्यों मोहभंग हो गया, Inside Story

सीपीआई के पटना ऑफिस अजय भवन के एक कमरे में कन्हैया कुमार ने एसी लगवाया था, जिसे वो निकालकर ले गये, सीपीआई के प्रदेश सचिव राम नरेश पांडे ने भी इस बात की पुष्टि की है।

New Delhi, Sep 28 : बिहार में सीपीआई का झंडा बुलंद करने वाले युवा नेता कन्हैया कुमार बहुत जल्द कांग्रेस की आवाज बन जाएंगे, कन्हैया के आज कांग्रेस के हाथ थामने की चर्चाएं है, कहा जा रहा है कि गुजरात के अनुसूचित जाति के कद्दावर नेता जिग्नेश मेवाणी भी कन्हैया के साथ आज दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता हासिल करेंगे।

Advertisement

एसी निकाल ले गये
इस बीच खबर ये आ रही है कि सीपीआई के पटना ऑफिस अजय भवन के एक कमरे में कन्हैया कुमार ने एसी लगवाया था, जिसे वो निकालकर ले गये, सीपीआई के प्रदेश सचिव राम नरेश पांडे ने भी इस बात की पुष्टि की है, kanhaiya kumar उन्होने एक स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा, कि अजय भवन के कमरे में कन्हैया ने ही एसी लगवाया था, ऐसे में वो निकाल ले गये, तो कोई गलत बात नहीं है।

Advertisement

सीपीआई से कन्हैया का मोहभंग
दरअसल फरवरी 2021 में जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ सीपीआई ने निंदा प्रस्ताव पारित किया था, कन्हैया के खिलाफ ये कार्रवाई पटना ऑफिस में कार्यालय सचिव इंदुभूषण वर्मा के साथ मारपीट करने के बाद की गई, तब हैदराबाद में सीपीआई नेशनल काउंसिल की बैठक चल रही थी, कन्हैया पर आरोप था कि 1 दिसंबर 2020 को उन्होने पटना ऑफिस में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे, वहां बेगूसराय जिला काउंसिल को लेकर बैठक होनी थी।

Advertisement

बदसलूकी और धक्का-मुक्की
लेकिन किसी वजह से इसे स्थगित कर दिया गया, इसकी सूचना कन्हैया कुमार को नहीं दी गई, इतनी सी बात पर उनके समर्थकों ने प्रदेश कार्यालय सचिव इंदुभूषण वर्मा के साथ बदसलूकी, धक्का-मुक्की और मारपीट की थी, kanhaiya Kumar इसके खिलाफ हैदराबाद की मीटिंग में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, सीपीआई महासचिव डी राजा भी इस बैठक में मौजूद थे, यहां से कन्हैया का सीपीआई से मोहभंग हो गया।