केएल राहुल पर थर्ड अंपायर ने दिया विवादित फैसला, केकेआर के साथ हो गई बेईमानी?

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने पुल शॉट खेला, गेंद मिडविकेट की दिशा में गई, राहुल त्रिपाठी ने आगे की ओर ड्राइव लगाकर गेंद को लपक लिया।

New Delhi, Oct 02 : आईपीएल 2021 के 45वें मुकाबले में केकेआर को पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से हरा दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 165 रन बनाये, जवाब में पंजाब की टीम ने 3 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया, स्कोर से साफ है कि ये मैंच बेहद रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ, लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा लम्हा आया, जब तीसरे अंपायर के फैसले पर विवाद हो गया, दरअसल 19वें ओवर में केएल राहुल का कैच राहुल त्रिपाठी ने लपका, केकेआर की टीम जश्न मनाने लगी, लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया, तीसरे अंपायर के इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटर तथा कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा तथा इरफान पठान ने भी सवाल खड़े किये।

Advertisement

नॉट आउट
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने पुल शॉट खेला, गेंद मिडविकेट की दिशा में गई, राहुल त्रिपाठी ने आगे की ओर ड्राइव लगाकर गेंद को लपक लिया, एक अहम मौके पर पंजाब के कप्तान केएल राहुल आउट हो रहे थे, kl rahul लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया, तीसरे अंपायर का मानना था कि गेंद लपकते हुए राहुल की उंगलियां गेंद के नीचे नहीं थी, गेंद जमीन पर लगी थी इसलिये केएल राहुल नॉट आउट करार दिये गये।

Advertisement

फैसले से दंग
थर्ड अंपायर ने जैसे ही केएल राहुल को नॉट आउट दिया, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर तथा इरफान पठान हैरान रह गये, आकाश चोपड़ा ने भी तीसरे अंपायर के फैसले पर सवालिया निशान लगाये, गौतम गंभीर और पठान के मुताबिक केएल राहुल आउट थे, KL Rahul1 आकाश चोपड़ा की भी यही राय थी, राहुल को नॉट आउट दिया गया, तो उस समय पंजाब को 15 रन और चाहिये थे, उसी ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने चौका भी लगाया, अगर ये फैसला केकेआर के हक में जाता, तो मैच का नतीजा उनके पक्ष में हो सकता था।

Advertisement

प्लेऑफ दिलचस्प
मैच की बात करें, तो पंजाब के लिये कप्तान केएल राहुल ने 67, मयंक अग्रवाल ने 40 रन बनाये, अंतिम लम्हों में शाहरुख खान ने 9 गेंदों में नाबाद 22 रन की पारी खेल पंजाब को जीत दिलाई, ipl इस जीत के बाद पंजाब अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है, वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है, वहीं दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ क्वालिफाई कर लिया है, अब तीसरे तथा चौथे स्थान के लिये आरसीबी, पंजाब, केकेआर तथा मुंबई के बीच करारी टक्कर है।