किसी के बहकावे में ना आएं, दोषियों को छोड़ेंगे नहीं, लखीमपुर पर सीएम योगी का बड़ा बयान

लखीमपुर में रविवार शाम को जैसे ही हिंसक झड़प तथा 4 किसानों की मौत की खबर आई, उसके बाद सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने लखीमपुर खीरी कूच करने का ऐलान कर दिया।

New Delhi, Oct 04 : यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों तथा बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुए खूनी झड़प इलाके में तनाव बना हुआ है, घटना के बाद सीएम योगी ने भरोसा दिलाया है, कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, सीएम ने ट्विटर पर लिखा, घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, हम तह तक जाएंगे, हिंसा में शामिल सभी को बेनकाब करेंगे, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, लखीमपुर केस को लेकर योगी सरकार ने बड़ी मीटिंग भी की, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बैठक में घटना की पूरी जानकारी दी, सीएम ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा, कि वो किसी भी बहकावे में ना आएं, मौके पर शांति-व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें, किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इंतजार करें।

Advertisement

हिंसक झड़प
लखीमपुर में रविवार शाम को जैसे ही हिंसक झड़प तथा 4 किसानों की मौत की खबर आई, उसके बाद सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने लखीमपुर खीरी कूच करने का ऐलान कर दिया, tweet जिसके बाद हरकत में आई पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए नेताओं को रोकने के लिये उनके घर के बाहर भारी पुलिस तैनात कर दी।

Advertisement

योगी ने क्या कहा
सपा मुखिया अखिलेश यादव के घर के बाहर प्रशासन ने 16 टायर का ट्रक खड़ा कर रास्ते को बंद कर दिया है, कहा जाए तो अखिलेश अपने घर में नजरबंद हैं, इसी तरह बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को भी नजरबंद किया गया है, priyanka gandhi पंजाब तथा छत्तीसगढ के मुख्यमंत्रियों के लखनऊ आने की सूचना पर लखीमपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Advertisement

छत्तीसगढ सीएम
अब खबर ये आ रही है कि पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा हाल ही में यूपी के ऑब्जर्वर बनाये गये छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल भी लखीमपुर का दौरा करना चाहते हैं, हालांकि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी है, यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ सीएम तथा पंजाब के डिप्टी सीएम को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं देने के लिये कहा है, बघेल और रंधावा ने आज लखीमपुर जाने का ऐलान किया है, जहां झड़पों में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 4 किसान भी हैं।