IPL 2021- धोनी की टीम टॉप पर, KKR चौथे स्थान पर, जान लीजिए प्लेऑफ में क्या है स्थिति?

केकेआर के 13 मैचों में 12 अंक हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स तथा मुंबई इंडियंस अभी भी दौड़ में बने हुए हैं, केकेआर के बाद 5वें नंबर पर पंजाब किंग्स, 6ठें पर राजस्थान तथा 7वें पर मुंबई इंडियंस के 10 अंक हैं।

New Delhi, Oct 04 : महेन्द्र सिंह धोनी की सीएसके आईपीएल 2021 के प्वाइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है, जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा है, दोनों टीमों के 12 मैचों में 18-18 अंक हैं, दोनों ने पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली है, वहीं विराट कोहली की आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, आरसीबी भी 16 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, हालांकि 3 टीमों के बीच चौथे स्थान के लिये जंग चल रही है, लेकिन केकेआर ने आईपीएल के 49वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर चौथे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

Advertisement

केकेआर
केकेआर के 13 मैचों में 12 अंक हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स तथा मुंबई इंडियंस अभी भी दौड़ में बने हुए हैं, केकेआर के बाद 5वें नंबर पर पंजाब किंग्स, 6ठें पर राजस्थान तथा 7वें पर मुंबई इंडियंस के 10 अंक हैं, kkr5 पंजाब ने13 मैचों में 5 जीत तथा बाकी टीमों ने 12 में 5-5 जीत हासिल की है, हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

Advertisement

आने वाले मुकाबले होंगे रोमांचक
4 अक्टूबर को दिल्ली तथा चेन्नई के बीच मुकाबला होगा, उनकी हार-जीत से बाकी किसी टीम को तो फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन दोनों के स्थान पर फर्क जरुर पड़ेगा, kkr (1) शारजाह में 5 अक्टूबर को होने वाले मैच में मुंबई तथा राजस्थान आमने-सामने होंगे, ऐसे में जो टीम हारेगी, उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।

Advertisement

अगला मुकाबला
अबुधाबी में हैदराबाद 6 अक्टूबर को आरसीबी के खिलाफ उतरेगी, फिर 7 और 8 अक्टूबर को डबल हेडर होने हैं, दुबई में चेन्नई तथा पंजाब किंग्स आमने-सामने होगी, जबकि शारजाह में राजस्थान तथा कोलकाता की भिड़ंत होगी, फिर आबुधाबी में शाम को हैदराबाद तथा मुंबई भिड़ेंगे, जबकि दुबई में उसी समय बंगलोर और दिल्ली का सामना होगा।