बिहार- टूटा लालू की पार्टी-कांग्रेस का गठजोड़, मामले में पप्पू यादव की एंट्री

तारापुर सीट से कांग्रेस की ओर से उपचुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस संबंध में फिलहाल हमारी कांग्रेस से कोई बात नहीं हुई है, मंगलवार को पटना में इस पर बात संभव है।

New Delhi, Oct 05 : बिहार में दो विधानसभा सीटों कुशेश्वरस्थान तथा तारापुर पर उपचुनाव होने हैं, इसे लेकर महागठबंधन में दरार साफ नजर आने लगा है, आपको बता दें कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने खुद को महागठबंधन से अलग कर लिया है, इसे लेकर राजद बिहार कांग्रेस पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगा रही है।

Advertisement

अब गठबंधन कहां रहा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि जब राजद ने पहले ही इन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं, congress-flag (1) तो अब गठबंधन कहां रहा, गठबंधन टूट चुका है, उन्होने कहा कि कांग्रेस के पास अब उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

Advertisement

पप्पू यादव को ऑफर
वहीं तारापुर सीट को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने तारापुर सीट से जनअधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है, उन्होने कहा कि पप्पू यादव से अभी हमारी बात चल रही है, Pappu Yadav2 लेकिन चुनाव लड़ने की यही शर्त होगी, कि उन्हें कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ना होगा, आपको बता दें कि पप्पू यादव बिहार में लालू प्रसाद यादव के बाद यादव समाज के दूसरे बड़े नेता माने जाते हैं, सोमवार को ही मधेपुरा कोर्ट से उन्हें जमानत मिली है।

Advertisement

पप्पू यादव ने क्या कहा
तारापुर सीट से कांग्रेस की ओर से उपचुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस संबंध में फिलहाल हमारी कांग्रेस से कोई बात नहीं हुई है, मंगलवार को पटना में इस पर बात संभव है, इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा, उन्होने कहा कि बिहार में मैं किसी भी सूरत में राजद के साथ नहीं जा सकता।

राजद ने क्या कहा
हालांकि बिहार कांग्रेस भले ही राजद पर गठबंधन धर्म का पालन ना करने का आरोप लगा रही हो, लेकिन राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि हमारा मकसद विरोधियों को पटखनी देना है, rjd tej Pratap उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से तीन बार बात हुई, हम सभी से इस उपचुनाव में सहयोग मांग रहे हैं, कांग्रेस में नाराजगी के सवाल पर उन्होने कहा कि हम महागठबंधन के साथी हैं, सभी का सम्मान करते हैं, वहीं तेजस्वी भी कह चुके हैं, पार्टी कुशेश्वरस्थान तथा तारापुर में चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।