हरभजन सिंह बनना चाहते हैं टीम इंडिया को कोच, IPL 2021 के बाद लेंगे संन्यास, इशारों में दे दिए संकेत

हरभजन सिंह ने 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ तीन बार आईपीएल खिताब जीता है, इसके अलावा भज्जी 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के सदस्य बने।

New Delhi, Oct 08 : केकेआर के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने संकेत दिये हैं, कि उनके खेलने के दिन समाप्त हो रहे हैं, भज्जी संन्यास के बाद भारतीय टीम या आईपीएल टीम को कोचिंग देने की चाहत रखते हैं, 41 वर्षीय हरभजन आईपीएल के इस सीजन में इमरान ताहिर और क्रिस गेल के बाद तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, आईपीएल इतिहास में हरभजन सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, इस लीग में उन्होने 163 मैचों में 150 विकेट लिये हैं, उनका इकॉनमी रेट भी 7.07 का रहा, जो टी-20 के लिहाज से किफायती है।

Advertisement

3 बार खिताब जीता
हरभजन सिंह ने 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ तीन बार आईपीएल खिताब जीता है, इसके अलावा भज्जी 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के सदस्य बने, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के आखिरी लीग मुकाबले के दौरान हरभजन ने संन्यास लेने का इशारा किया, Harbhajan singh CSK भज्जी ने कहा मुझे बहुत अधिक खेल खेलने को नहीं मिला, मैं बहुत अधिक घरेलू क्रिकेट नहीं खेलता, इसलिये मुझे नहीं पता, कि मैं यहां से आगे खेलूंगा या नहीं, लेकिन मुझे केकेआर के साथ यहां रहने और युवाओं की मदद करने में मजा आया।

Advertisement

कोचिंग की इच्छा
भज्जी से कोचिंग की इच्छा पूछे जाने पर उन्होने कहा, क्रिकेट मेरे लिये अब तक की सबसे बड़ी चीज रही है, मैं भारतीय क्रिकेट या आईपीएल की सेवा करना जारी रखना चाहूंगा, चाहे वो कोचिंग हो या मेंटॉर हो, या जो कुछ भी मैं टीम के लिये जरुरी कर सकता हूं, इस ऑफ स्पिनर ने कई लोगों को चौंका दिया, जब उन्होने आईपीएल 2021 की नीलामी में अपना नाम रखा, भज्जी को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था, इस सीजन में केकेआर के लिये उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला, और वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके।

Advertisement

पिछले सीजन में हट गये थे
हरभजन सिंह व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2020 से हट गये थे, जिसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया था, भज्जी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा की है, लेकिन उन्होने 2016 के बाद से टीम इंडिया की ओर से कोई मैच नहीं खेला है, इन दिनों भज्जी बड़े परदे पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, हाल ही में उनकी फिल्म फ्रेंडशिप रिलीज हुई है।