कौन बनेगा सबसे अमीर, दुनिया के टॉप 11 में पहुंचे मुकेश अंबानी, अडानी भी ज्यादा पीछे नहीं

दुनिया के रईसों में 11वें स्थान पर मुकेश अंबानी तो 14वें स्थान पर गौतम अडानी का नाम है, इस तरह बिजनेस के नजरिये से देखा जाए, तो गौतम अडानी मुकेश अंबानी से बहुत पीछे नहीं हैं।

New Delhi, Oct 10 : मुकेश अंबानी अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों के समूह में 11वें नंबर पर आ गये हैं, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रिकॉर्ड हाईस्ट स्तर पर पहुंच गया है, रिलायंस कंपनी के चेयरमैन तथा एमडी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 100.6 अरब डॉलर (करीब 7558 अरब रुपये) क्रॉस कर गई है, इस तरह मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वाले पहले भारतीय बन गये हैं, वहीं गौतम अडानी भी बहुत पीछे नहीं हैं।

Advertisement

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी
ब्लूमबर्ग इंडेक्स में शीर्ष 15 में गौतम अडानी भी शामिल हैं, उनकी नेटवर्थ 73.3 अरब डॉलर (करीब 5507.14 अरब रुपये) है, वो इस क्लब में 14वें स्थान पर हैं, 100 बिलियन से ज्यादा की नेटवर्थ वालों में पूरे एशिया से मुकेश अंबानी प्रतिनिधित्व करते हैं, adani इससे पहले अडानी समूह ने बड़ी छलांग लगाई थी, एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन का तमगा हासिल किया था, पिछले साल 2020 में इसी समय उनकी संपत्ति 1.40 लाख करोड़ रुपये थी, जो अब 5.05 लाख करोड़ रुपये हो गई है, पिछले एक साल में गौतम अडानी की संपत्ति में हर दिन 1,002 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

Advertisement

एलन मस्क नंबर 1 पर बरकरार
रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क इस सूची में नंबर वन पर हैं, मस्क की नेटवर्थ 222 अरब डॉलर (करीब 16679.19 अरब रुपये) है, 100 अरब डॉलर के एलीट पैनल में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, गूगल के लैरी पेज, फेसबुक के मार्क जकरबर्ग, तथा मशहूर स्टॉक ट्रेडर वरेन बफेट का नाम शामिल है।

Advertisement

अंबानी से 3 कदम दूर हैं अडानी
दुनिया के रईसों में 11वें स्थान पर मुकेश अंबानी तो 14वें स्थान पर गौतम अडानी का नाम है, इस तरह बिजनेस के नजरिये से देखा जाए, तो गौतम अडानी मुकेश अंबानी से बहुत पीछे नहीं हैं, एक- दो दिन भी शेयर मार्केट की चाल बदल जाए, gautam Adani3 तो ये फासला खत्म हो सकता है, वहीं देश के दो सबसे बड़े रईसों के बीच आने वाले समय में टक्कर हो सकती है, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ग्रीन एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा की है, वहीं अडानी ग्रुप पहले से ही ग्रीन एनर्जी बिजनेस में है। वैसे तो अडानी ग्रुप के ज्यादातर बिजनेस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े हैं, भारत समेत विदेशों में भी इस ग्रुप ने बड़ी-बड़ी खानों को लीज पर लिया हुआ है, वहीं भारत के दृष्टिकोण से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच पहली बार किसी उद्योग में सीधी टक्कर होने जा रही है।