वर्दी में रौब झाड़ना ट्रैफिक पुलिस वाले को पड़ा महंगा, पहले जमकर पिटाई, अब हो सकती है कार्रवाई, वीडियो

एक युवक ने भी इसका विरोध किया, तो ट्रैफिक पुलिस वाले ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की, युवक के मुंह से खून निकल आया, फोन पर वो अपने साथी पुलिस वालों को बुलाने लगा।

New Delhi, Oct 11 : अलीगढ के गांधीपार्क क्षेत्र में आगरा रोड स्थित दूबे के पड़ाव पर रविवार देर शाम ट्रैफिक पुलिसल वाले का टैंपो के किराये को लेकर विवाद हो गया, पुलिस वाले ने एक सवारी को मारपीट कर घायल कर दिया, जिसके बाद गुस्साये लोगों ने सिपाही को दौड़ा दिया, मारपीट कर वर्दी फाड़ दी, पुलिसकर्मी की तैनाती हाथरस में बतायी जा रही है, वो घटना के समय ड्यूटी से लौट रहा था, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

वर्दी में था पुलिस वाला
रिपोर्ट के अनुसार सासनीगेट की ओर जा रहे टेंपो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी वर्दी में सवार था, वो मदारगेट तिराहे के पास उतरा, तो टेंपो टालक ने किराया मांगा, जिसके बाद पुलिस वाले ने उसे धमका दिया, टेंपो में सवारी के रुप में बैठे लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि आपको वर्दी पहनकर इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती है।

Advertisement

युवक ने किया विरोध
एक युवक ने भी इसका विरोध किया, तो ट्रैफिक पुलिस वाले ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की, युवक के मुंह से खून निकल आया, फोन पर वो अपने साथी पुलिस वालों को बुलाने लगा, up police1 जिसके बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने नजारा देखा, तो विरोध करना शुरु कर दिया, वो युवक के बचाव में आ गये।

Advertisement

लोगों को गालियां देने लगा
बताया जा रहा है कि पुलिस वाले ने लोगों को भी भला-बुरा कहने लगा, गुस्साये लोगों ने पुलिसकर्मी को दौड़ाने के साथ उसके साथ मारपीट की, खींचतान में उसकी वर्दी फट गई, सूचना पर पहुंचे लेपर्ड कर्मियों ने सिपाही को बचाया, मौका देखकर आरोपित सिपाही वहां से भाग निकला, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बना लिया, इंटरनेट पर वायरल कर दिया, सीओ बन्ना देवी तथा ट्रैफिक इंचार्ज मोहसिन खान ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस वाले से मारपीट की जानकारी मिली है, जब पुलिस वहां पहुंची, तो कोई नहीं मिला, फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है, वीडियो वायरल हो रही है, इसके आधार पर घटना की जांच कराई जाएगी, जो दोषी होगा, उसके खिलाफ एक्शन होगा।