गति शक्ति- 100 लाख करोड़ का मास्टर प्लान, मिलेगी विकास को रफ्तार, जानिये इसके बारे में सबकुछ

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हम अगले 25 सालों के लिये नींव रख रहे हैं, ये राष्ट्रीय मास्टर प्लान 21वीं सदी की विकास योजनाओं को गतिशक्ति देगा।

New Delhi, Oct 13 : पीएम मोदी ने बुधवार को मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के लिये समग्र योजना को संस्थागत रुप देकर विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी के मुद्दे के समाधान को लेकर पीएम गतिशक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत की, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिये 100 लाख करोड़ रुपये की गतिशक्ति योजना से लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे, इतना ही नहीं, ये योजना प्रधानमंत्री मोदी की आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इस प्लान का मकसद महत्वाकांक्षी रुप से 1.5 ट्रिलियन डॉलर की राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर पाइप लाइन के तहत परियोजनाओं को अधिक शक्त और गति देने तथा 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था प्राप्त करने के लक्ष्य को बढावा देना है।

Advertisement

गतिशक्ति देगा
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हम अगले 25 सालों के लिये नींव रख रहे हैं, ये राष्ट्रीय मास्टर प्लान 21वीं सदी की विकास योजनाओं को गतिशक्ति देगा, इन योजनाओं को समय पर पूरा करने में मदद करेगा, Narendra Modi1 पीएम मोदी ने 15 अगस्त को गति शक्ति योजना का ऐलान किया था, आपको बता दें कि इससे पहले इसे देस की बुनियादी ढांचे के परिदृश्य के लिये एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए पीएमओ ने कहा था कि गतिशक्ति परियोजना विभागीय रुकावटों को खत्म कर देगी, प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में हितधारकों के लिये समग्र योजना को संस्थागत रुप देगी।

Advertisement

16 केन्द्रीय मंत्रालय का ग्रुप
महाअष्टमी के पावन मौके पर नई दिल्ली के प्रगति मैदान में सुबह 11 बजे पीएम ने गति शक्ति लांच इवेंट किया, लांचिंग इवेंट में मौजूद पीएम ने रिमोट दबाकर योजना की शुरुआत करने से पहले गति शक्ति मास्टर प्लान तथा प्रगति मैदान में नये प्रदर्शन परिसर के मॉडल की समीक्षा की, PM Modi US France (5) महत्वाकांक्षी योजना में 16 केन्द्रीय मंत्रालयों और विभागों द्वारा नियोजित तथा शुरु की गई ढांचागत पहलों को एकजुट करने के लिये एक केंद्रीकृत पोर्टल की परिकल्पना की गई है।

Advertisement

बुनियादी ढांचों के विकास में बड़ा कदम
मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी लोगों, वस्तुओं और सेवाओं के परिवहन के एक साधन से दूसरे मोड में आवाजाही के लिये एकीकृत तथा निर्बाध संपर्क प्रदान करेगी, ये बुनियादी ढांचे की अंतिम गंतव्य कनेक्टिविटी की सुविधा तथा लोगों के लिये यात्रा के समय को भी कम करने में सहायक होगी, Modi ये आगामी कनेक्टिविटी परियोजनाओं, अन्य व्यवसायिक केन्द्रों, औद्योगिक क्षेत्रों तथा आसपास के वातावरण के बारे में लोगों और व्यवसायिक समुदाय की जानकारी प्रदान करेगी, निवेशकों को उपयुक्त स्थानों पर अपने व्यवसाय की योजना बनाने में भी मदद मिलेगी।