चुनाव से पहले योगी सरकार पूरा करने जा रही है एक और बड़ा वादा, जानिये आप पर क्या होगा असर?

प्रयागराज में भूमाफिया घोषित हो चुकी बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से पिछले साल 13 सितंबर को खाली कराई गई सरकारी जमीन पर योगी सरकार गरीबों के लिये आवास बनाने जा रही है।

New Delhi, Oct 13 : यूपी की योगी सरकार 2022 विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किये अपने एक और वायदे को पूरा करने की तैयारी कर रही है, सूबे में माफियाओं से खाली कराई गई सरकारी जमीनों पर गरीबों को सस्ते दामों पर आशियाने का सपना अब योगी सरकार पूरा करने जा रही है, प्रदेश में इसकी शुरुआत संगम नगरी प्रयागराज से होने जा रही है।

Advertisement

गरीबों के लिये आवास
प्रयागराज में भूमाफिया घोषित हो चुकी बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से पिछले साल 13 सितंबर को खाली कराई गई सरकारी जमीन पर योगी सरकार गरीबों के लिये आवास बनाने जा रही है, Yogi atiq ऐसे में अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले डेढ साल में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई बेशकीमती सरकारी जमीन पर बेघर गरीबों को सरकार सस्ते आवास देने का अपना वायदा पूरा कर लेगी, इसके लिये प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने टेंडर भी जारी कर दिये हैं, दीपावली के त्योहार के पहले शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम का शिलान्यास कराने की भी तैयारी है।

Advertisement

भू माफियाओं के खिलाफ अभियान
प्रदेश में योगी सरकार बनने से पहले माफियाओं तथा बाहुबलियों से सरकारी जमीनें खाली कराने की कोई सोच भी नहीं सकता था, लेकिन योगी सरकार ने माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ प्रदेश भर में ना सिर्फ अभियान चलाया, बल्कि उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर उनके अवैध साम्राज्य को भी नेस्तानाबूत कर दिया, प्रदेश के बड़े माफियाओं में पूर्वांचल के डॉन मुख्तार अंसारी, बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद, बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, बाहुबली पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा समेत दर्जनों कई ऐसे नाम हैं, जिनके खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर चला है, योगी सरकार ने इन माफियाओं के कब्जे से ना सिर्फ सरकारी जमीनों को मुक्त कराया है, बल्कि उनके साम्राज्य तथा आतंक का भी नामोनिशान मिटा दिया है, इस बीच सीएम योगी ने 16 दिसंबर 2020 को प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के सम्मेलन में ऐलान किया था कि माफियाओं के कब्जे से खाली कराई गई जमीनों पर गरीबों, वकीलों, शिक्षकों, व्यापारियों, पत्रकारों तथा दूसरे जरुरतमंदों को सस्ते दरों पर आवास मुहैया कराये जाएंगे।

Advertisement

बन रहे फ्लैट
सीएम योगी के आदेश पर अब अमल होने शुरु हो गया है, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने लूकरगंज में बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई 1731 वर्ग मीटर करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के फ्लैट बनाने की तैयारी शुरु कर दी है, इसके लिये पीडीए ने टेंडर भी कर दिये हैं, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान के अनुसार शासन की मंशा के अनुरुप माफिया अतीक अहमद के खाली करायी गई इस भूमि पर 6 करोड़ की लागत से गरीबों के लिये 76 फ्लैट बनेंगे, एक फ्लैट का एरिया 34.09 वर्ग मीटर होगा, इसकी लागत करीब 7 लाख रुपये होगी, लेकिन योजना में चयनित व्यक्ति को साढे तीन लाख ही देना होगा, जबकि साढे तीन लाख सरकार सब्सिडी देगी, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान के अनुसार मल्टी स्टोरी इस बिल्डिंग में सामुदायिक भवन, बच्चों के लिये पार्क जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी, उनके अनुसार 28 अक्टूबर को टेंडर खुलेगा और दीपावली से पहले इस योजना का शिलान्यास करा लिया जाएगा, पीडीए उपाध्यक्ष के अनुसार एक से डेढ साल में लोगों को आवास मुहैया करा दिये जाएंगे।