अवैध संबंध, विवाहित प्रेमिका और जहरीली साजिश, वारदात के 2 साल बाद एक फोन कॉल ने बिगाड़ दी बात

सुबोध देवी के कमरे में मौजूद सांप को किसी सपेरे की मदद से पकड़वा कर लोगों ने उनके घर से दूर फिकवा दिया, मामला सांप के काटने से हुई मौत का ही था।

New Delhi, Oct 14 : मर्डर का ऐसा मामला आमतौर पर सुनने को नहीं मिलता, जब कोई किसी की जान लेने के लिये सांप को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करे, उससे डसवा कर किसी का कत्ल कर दे, सुप्रीम कोर्ट से किसी मामले में आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज हो जाना कोई मामूली बात नहीं होती, क्योंकि आमतौर पर मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचता ही तब है, जब मामले में लोअर कोर्ट और हाईकोर्ट भी मुल्जिमों को जमानत देने से इंकार कर दे, ऐसा तभी होता है, जब मामला बेहद संगीन और अजीब हो, राजस्थान के झुंझनू में हुए एक महिला के कत्ल का ये मामला कुछ ऐसा ही है।

Advertisement

दो साल पहले का मामला
ये मामला 2 जून 2019 का है, गांव सागवा, झुंझनू राजस्थान में हमेशा की तरह उस रोज भी रात के खाने के बाद सुबोध देवी अपने कमरे में सोने चली गई, लेकिन सुबह वो देर तक बिस्तर से नहीं उठी, उनकी बहू अल्पना को ये देखकर हैरानी हुई, वो सास के कमरे में उन्हें जगाने पहुंची, लेकिन अंदर का मंजर देखकर उसकी चीख निकल गई, उसकी सास बिस्तर पर बिल्कुल बेसुध पड़ी थी, कमरे में ही कोने पर एक जहरीला सांप कुंडली मारे बैठा था, उसने फौरन आस-पास के लोगों को खबर दी, पड़ोसियों ने सुबोध देवी को उठाने की काफी कोशिश की, लेकिन उनके शरीर में कोई हरकत नहीं थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मत घोषित कर दिया।

Advertisement

सांप को दूर फिकवाया
दूसरी ओर सुबोध देवी के कमरे में मौजूद सांप को किसी सपेरे की मदद से पकड़वा कर लोगों ने उनके घर से दूर फिकवा दिया, मामला सांप के काटने से हुई मौत का ही था, लिहाजा सुबोध के फौजी बेटे और पति के घर लौटने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, घर के दूसरे लोगों के साथ-साथ खुद पुलिस भी मामले को एक हादसा मानकर इस केस की फाइल क्लोज कर चुकी थी, लेकिन 1 महीने बाद ही सुबोध के घर वालों ने एक ऐसी बात सुनी कि उनका दिमाग घूम गया। असल में घर की बहू अल्पना फोन पर किसी से ये कह रही थी कि सुबोध देवी की मौत के रोज तुम्हें और तुम्हारे दोस्त को किसी ने देख तो नहीं लिया, क्योंकि अगर किसी ने उन्हें देखा है, तो बड़ी मुश्किल हो जाएगी, और बस यही वो बात थी, जिसने पूरे मामले को पलट दिया, सुबोध के पति राजेश ने अब पुलिस में अपनी बहू के खिलाफ शक जताते हुए अपनी पत्नी की मौत के ममले में नये सिरे से जांच के लिये तहरीर दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Advertisement

मोबाइल पर कुल 124 बार बात
पुलिसिया जांच में ये भी पता चला कि सुबोध देवी की बहू अल्पना के मनीष मीणा नाम के किसी लड़के के साथ अवैध संबंध भी हैं, अकसर इसी बात को लेकर अल्पना की अपनी सास के साथ अनबन भी हुआ करती थी, अब पुलिस तफ्तीश अल्पना के ईद-गिर्द घूमने लगी, जांच के दौरान जब पुलिस ने अल्पना की कॉल रिकॉर्ड खंगाली तो पता चला कि 2 जून 2019 को जिस रोज सुबोध देवी की मौत हुई थी, उस रोज अल्पना ने अपने प्रेमी मनीष मीणा से मोबाइल पर कुल 124 बार बात की थी, जबकि मनीष के एक दोस्त कृष्णा के साथ 19 बार। अब अल्पना के साथ-साथ उसका प्रेमी मनीष भी पुलिसिया रडार पर था, अब पुलिस ने बगैर देर किये उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की, जिसमें मनीष ने जो कहानी बताई, उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया, मनीष ने अपनी प्रेमिका यानी अल्पना के साथ मिलकर उसकी सास की सांप से सवा कर जान लेने की बात कबूल कर ली, असल में सास दोनों के रिश्ते से नाराज रहती थी, आखिरी बार उन्होने अपने बेटे को अल्पना की ये करतूत बता देने की धमकी दी थी, बस इसी के बाद दोनों ने उनके कत्ल का फैसला लिया था।