महज 9 दिन में राकेश झुनझुनवाला ने इस शेयर से कमाए 1600 करोड़, क्‍या आपके पोर्टफोलियो में है ये?

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला पीएम मोदी से मुलाकात के बाद से चर्चा में हैं । अब उनके पोर्टफोलियो के एक शेयर ने लंबी उछाल मारी है वो 1600 करोड़ का मुनाफा कमा चुके हैं ।

New Delhi, Oct 14: राकेश झुनझनवाला देश के बिगेस्‍ट इनवेस्‍टर में से एक हैं । उन्‍हें शेयर मार्केट का बिग बुल कहा जाता है । बीते दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की थी, जिके बाद से उनकी चर्चा लगातार हो रही है । करोड़पति होने के बावजूद उनकी सादगी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही । अब उनके बारे में एक और खबर चर्चा में है । दरअसल झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक कंपनी के शेयर ने पिछले 9 दिन में उन्‍हें 1600 करोड़ रुपये का मुनाफा करवाया है। कौन सा है ये शेयर आगे जानिए ।

Advertisement

टाइटन के शेयर ने किया कमाल
हाल ही में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंची थी, जबकि टाइटन कंपनी के शेयर पहले से ही आसमान छू रहे हैं । टाइटन के शेयर 2021 की शुरुआत से हाई हैं, अक्टूबर के बाद से इनमें तेजी आ गई है । बाजार के जानकारों के अनुसार अक्टूबर 2021 के 9 कारोबारी सत्रों में टाइटन के शेयर की कीमत लगभग 17.50 प्रतिशत बढ़ गई, जिससे राकेश झुनझुनवाला को लगभग ₹1600 करोड़ की कमाई हुई।

Advertisement

टाइटन की शेयर प्राइस हिस्‍ट्री
अक्टूबर 2021 में टाइटन के एक शेयर की कीमत ₹2161.85 से बढ़कर ₹2540 हो गई। यानी पिछले 9 ट्रेडिंग में सेशन में इसमें ₹378.15 प्रति शेयर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है । इस तरह से टाइटन के शेयर की कीमत ₹ 2,608.95 के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है । आपको बता दें टाइटन कंपनी के अप्रैल से जून 2021 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की टाटा समूह की इस कंपनी में हिस्सेदारी है।

Advertisement

1600 करोड़ का इजाफा
राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 3,30,10,395 शेयर हैं, जबकि उनकी पत्नी रेखा के पास 96,40,575 शेयर हैं। यानी, झुनझुनवाला के पास कुल मिलाकर टाइटन कंपनी के 4,26,50,970 शेयर हैं । पिछले 9 सत्रों में टाइटन के शेयर की कीमत ₹378.15 प्रति शेयर बढ़ी, जिससे राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति ₹1600 करोड़ के करीब बढ़ गई है । आपको बता दें राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में अप्रैल से जून 2021 की तिमाही में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच दी थी। झुनझुनवाला ने अप्रैल से जून 2021 की तिमाही के दौरान टाइटन के 22,50,000 या 22.50 लाख शेयर बेचे हैं ।