IPL 2021 चैम्पियन CSK को मिले 20 करोड़ रुपये, तो वहीं फाइनल में हारी KKR को मिली इतनी रकम

कोलकाता नाइट राइडर्स एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी से दूर रह गई । सीएसके ने चौथी बार खिताब पर कब्‍जा किया है । धोनी की टीम 20 करोड़ लेकर घर गई है ।

New Delhi, Oct 16: आईपीएल का 14वां सीजन आखिरकार मंजिल तक पहुंच ही गया । शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर को मात देकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया । सीएसके ने आईपीएल का खिताब चौथी बार जीता है । इससे पहले चेन्नई की टीम 2010, 2011 और 2018 में चैम्पियन बनी थी । आईपीएल के 14वें सीजन के आखिरी मुकाबले के बाद टीमों पर इनामों की बारिश हुई ।

Advertisement

ईनाम में मिली मोटी रकम
चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के बाद 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि हासिल हुई है । जबकि फाइनल में हारी केकेआर की टीम भी 12.5 करोड़ रुपये इनामी राशि की हकदार बनी । इसके साथ ही खिलाडि़यों पर भी ईनाम की बारिश हुई । आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले सीएसके के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (635 रन) ने ऑरेंज कप पर कब्जा जमाया, उन्हें 10 लाख रुपये का चेक मिला । इसके अलावा अलावा उन्होंने इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड (10,00,000 रु.) भी हासिल किया ।

Advertisement

27 रनों से हारी केकेआर
चेन्नई ने फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराया । csk ipl 2021 (5)फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 192 रन बनाए । इसके जवाब में केकेआर को शुभमन गिल (51) और वेंकटेश अय्यर (50) ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन कोलकाता की टीम आखिर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना पाई।

Advertisement

इन टीमों ने जीती है आईपीएल की ट्रॉफी
आईपीएल के 14 सीजन में मुंबई इंडियंस 5 बार ट्रॉफी घर ले गई है, कप्‍तान रोहित शर्मा की ये टीम 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मैच जीती है । इसके बाद नंबर है 4 बार चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स,IPL धोनी की टीम ने 2010, 2011, 2018 और 2021में जीत हासिल की है । वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 2 बार, 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती है । इसके अलावा 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद, 2009 में डेक्‍कन चार्जर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स 2008 में विजेता बनी है ।

Advertisement