विराट कोहली की इस हरकत की वजह से रोहित शर्मा की फजीहत, वॉर्मअप मैच में बन गया मजाक

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलने उतरी, कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के हाथ में था, टॉस करने के लिये आरोन फिंच के साथ वो पहुंचे और टीम पर बात की।

New Delhi, Oct 21 : टीम इंडिया के दो बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरें तो अकसर आती रहती हैं, आईसीसी टी-20 विश्वकप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया बुधवार को दूसरे वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरी, इस मैच में टीम की कप्तानी रोहित कर रहे थे, मैच में विराट की वजह से रोहित की फजीहत हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने विराट को लेकर भड़ास निकाली, उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।

Advertisement

क्या हुआ
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलने उतरी, कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के हाथ में था, टॉस करने के लिये आरोन फिंच के साथ वो पहुंचे और टीम पर बात की, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने बल्लेबाजी चुनी, rohit virat यहां रोहित ने बताया कि उनकी टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दिया गया है, उन्होने कहा कि विराट कोहली, बुमराह और शमी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, खास बात ये है कि जब टीम इंडिया फील्डिंग के लिये उतरी, तो रोहित के ठीक पीछे मैदान पर बाकी खिलाड़ियों के साथ विराट भी पहुंच गये।

Advertisement

रोहित की फजीहत
टॉस के समय रोहित ने साफ कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली को आराम दिया गया है, बतौर कप्तान टॉस के समय जो भी रोहित ने कहा, वो टीम मीटिंग में हुए फैसले के बाद ही कहा होगा, इसका मतलब साफ है कि विराट को इस मैच में नहीं खेलना था, सबके सामने रोहित ने घोषणा कर दी कि विराम आराम करेंगे, लेकिन इसके बाद वो फील्डिंग के लिये आकर रोहित की फजीहत कर गये।

Advertisement

लोग लेने लगे चुटकी
एक यूजर ने इस बात की ओर सबका ध्यान दिलाया, चुटकी लेते हुए लिखा, रोहित ने टॉस के समय कहा कि विराट कोहली को आराम दिया गया है, ये देखिये विराट ने गेंदबाजी की, फील्डिंग की, और अब कप्तानी भी कर रहे हैं, दूसरे ने लिखा, इस इंसान को आराम दिया गया था, लेकिन बॉलिंग भी कर रहा है और फिल्डिंग भी कर रहा है, इनके समर्पण की तो तारीफ करनी चाहिये।

https://twitter.com/onlykohli_/status/1450781336965312512

Advertisement