अब लालू ने कांग्रेस को दिखाई ‘औकात’, खुलेआम कही ऐसी बात

लंबे समय से साथी रही कांग्रेस पार्टी पर लालू ने निशाना साधा, उन्होने कहा कि गठबंधन क्या होता है, क्या कांग्रेस को जमानत जब्त कराने के लिये हम दे देते, क्या कांग्रेस को हारने के लिये हम सीट दे देते।

New Delhi, Oct 24 : बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास पर बड़ा हमला बोला है, पटना आने से पहले दिल्ली में लालू प्रसाद एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखे, उन्होने कांग्रेस के बिहार प्रभारी को भकचोनहर बता दिया, जिसके बाद बिहार में सियासी पारा चढा हुआ है, आइये विस्तार से बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

Advertisement

क्या हुआ
लालू से जब भक्त चरणदास के उस बयान पर सवाल किया गया, जिसमें उन्होने राजद के अंदरखाने बीजेपी से मिलने की बात कही थी, lalu prasad yadav तो लालू यादव बिफर पड़े, उन्होने अपने ही अंदाज में कांग्रेस नेता पर निशाना साधा और उन्हें भकचोनहर कहा।

Advertisement

कांग्रेस पर निशाना
लंबे समय से साथी रही कांग्रेस पार्टी पर लालू ने निशाना साधा, उन्होने कहा कि गठबंधन क्या होता है, क्या कांग्रेस को जमानत जब्त कराने के लिये हम दे देते, क्या कांग्रेस को हारने के लिये हम सीट दे देते, lalu (1) उन्होने कहा कि दोनों सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव में जाने की हम कोशिश करेंगे, लालू ने दोनों सीटों पर राजद प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने का संकेत दिया है, उन्होने कहा कि लंबे अरसे से हम पटना में नहीं थे, लेकिन आज हम पटना जा रहे हैं, इस दौरान डॉक्टर की सलाह ली है।

Advertisement

1 महीने की छुट्टी
लालू ने कहा कि डॉक्टर ने 1 महीने की छुट्टी दी है, दवा भी दी है, इसके बाद हम पटना जा रहे हैं, आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि हेल्थ ग्राउंड पर लालू यादव को जमानत मिली है, lalu ऐसे में वो राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकते, खासतौर से 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार में शिरकत नहीं कर सकते, इस पर लालू ने कहा कि हमको कोई हेल्थ ग्राउंड पर जमानत नहीं मिली है, बीजेपी के लोग गलत बोल रहे हैं, परिवार में नाराजगी के सवाल पर उन्होने कहा कि तेजस्वी और तेज प्रताप दोनों हमारे बेटे हैं, परिवार में कोई नाराजगी नहीं है।