दीवाली ऑफर : 101 रुपए में ले जाइए वीवो का शानदार महंगा वाला फोन, कंपनी दे रही हैं जबरदस्‍त डील

वीवो एक्स 70 सीरीज की बात करें, तो इस पर सिटी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस ग्राहकों को 10 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा।

New Delhi, Oct 29 : वीवो एक्स 70 सीरीज, वीवो वी21 रेंज, वीवो वाई 73 और वीवो वाई33 एस को फेस्टिव ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है, इन स्मार्टफोस पर दिये जा रहे ऑफर्स सिर्फ मेनलाइन चैनल्स पर ही मिलेंगे, कस्टमर इसका फायदा 7 नवंबर तक उठा सकेंगे, खास बात ये है कि वीवो ने बजाज फाइनेंस के साथ साझेदारी की है, ऐसे मं कस्टमर फोन को सिर्फ 101 रुपये में खरीद पाएंगे।

Advertisement

कैशबैक भी मिलेगा
साथ ही ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 10 फीसदी तक कैशबैक भी दिया जाएगा, rupee चुनिंदा वीवो स्मार्टफोंस पर ग्राहकों को वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी फायदा मिलेगा, वीवो ने जियो के साथ भी साझेदारी की है, जिससे ग्राहकों को 10 हजार रुपये तक के फायदे भी मिलेंगे।

Advertisement

वीवो एक्स 70 सीरीज
वीवो एक्स 70 सीरीज की बात करें, तो इस पर सिटी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस ग्राहकों को 10 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा, साथ ही ग्राहकों को वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी फायदा मिलेगा। इन सबके अलावा ग्राहकों को जेस्ट मनी ईएमआई की ओर से एक साल के लिये एक्सटेंडेड वारंटी और जियो की ओर से 10 हजार तक के फायदे मिलेंगे, साथ ही बजाज फाइनेंस ग्राहकों को 15 हजार रुपये से ऊपर के वीवो स्मार्टफोन्स शुरुआत में महज 101 रुपये देकर भी खरीदने का मौका दे रहा है। वीवो फाइनेंस पार्टनर्स को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शंस भी ऑफर किये जा रहे हैं।

Advertisement

ये भी ऑफर
वीवो एक्स 70 प्रो की शुरुआत कीमत 46990 रुपये है, वहीं वीवो एक्स 70 प्रो प्लस 79990 रुपये में आता है, यही ऑफर वीवो वी21 5जी और वीवो वी21ई 5 जी मॉडल्स पर भी लागू होगा।  वीवो वाई 73 और वीवो वाई 33एस की बात करें, तो कंपनी आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचडीबी फाइनेंस कार्ड्स के साथ 2500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है,  साथ ही वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, वन ईयर एक्सटेंडेड वारंटी, जियो बेनिफिट्स, बजाज फाइनेंस की ओर से 101 रुपये वाला ऑफर तथा नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन इन वाई सीरीज फोन्स पर भी दिया जा रहा है। वीवो वी 21 की शुरुआती कीमत 29990 रुपये और वीवो वी 21ई की शुरुआती कीमत 24990 रुपये है, वहीं वीवो वाई 73 की शुरुआती कीमत 20990 रुपये तथा वीवो वाई 33 एस की कीमत 18990 रुपये है।