अयोध्या- महिला बैंक मैनेजर आत्महत्या केस, IPS आशीष तिवारी समेत 3 पर मुकदमा

अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की सहानगंज शाखा की उप प्रबंधक श्रद्धा गुप्ता ने शनिवार को अपने किराये के मकान में फंदे से लटकी पाई गई थी।

New Delhi, Oct 31 : रामनगरी अयोध्या में पीएनबी बैंक मैनेजर आत्महत्या केस में पुलिस ने आईपीएस अधिकारी तथा अयोध्या के पूर्व एसपी रहे आशीष तिवारी समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आईपीएस आशीष तिवारी, हेडकांस्टेबल अनिल रावत तथा विवेक गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, बीते शनिवार को अयोध्या में पीएनबी बैंक की मैनेजर ने अपने आवास पर सुसाइड कर ली थी, बैंक मैनेजर के पिता की तहरीर पर अयोध्या पुलिस ने ये कार्रवाई की है, वहीं अयोध्या के पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया गया है, उन्होने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।

Advertisement

फांसी लगाकर दी जान
आपको बता दें कि अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की सहानगंज शाखा की उप प्रबंधक श्रद्धा गुप्ता ने शनिवार को अपने किराये के मकान में फंदे से लटकी पाई गई थी, घटनास्थल से कथित तौर पर एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें दो पुलिस वाले को इसके लिये जिम्मेदार बताया गया था, वहीं सुसाइड नोट बरामद होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना शुरु कर दिया था, श्रद्धा गुप्ता मूल रुप से लखनऊ की रहने वाली थी, बीते पांच सालों से अयोध्या में पीएनबी बैंक में काम कर रही थी।

Advertisement

विवेक की हरकतों से टूटा था रिश्ता
आपको बता दें कि करीब 1 साल पहले उनकी बहन श्रद्धा की शादी बलरामपुर के उतरौला निवासी विवेक गुप्ता से तय हुई थी, चिनहट इलाके में बीबीडी के पास दयाल रेजीडेंसी में रहने वाला विवेक तब लखनऊ स्थित एचसीएल में नौकरी करता था, बताया जा रहा है कि विवेक की हरकतें खराब थी, कई युवतियों के साथ उसकी दोस्ती थी, dead body लड़कियों का उसके घर भी आना-जाना था, कुछ और बातें पता चलने के बाद विवेक से श्रद्धा ने शादी तोड़ दी थी, विवेक श्रद्धा को परेशान कर रहा था।

Advertisement

पुलिस के नाम पर देता था धौंस
श्रद्धा के भाई शुभम गुप्ता ने बताया कि विवेक गुप्ता ना सिर्फ उनकी बहन श्रद्धा को बल्कि पूरे परिवार को परेशान कर रहा था, समझाने के बाद भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, वो पुलिस अधिकारियों का नाम लेकर धौंस देता था, कहता था कि उसका कोई कुछ नहीं कर सकता, शुभम का आरोप है कि विवेक की कुछ पुलिस वाले मदद भी करते थे, जिसकी वजह से वो उसकी बहन को परेशान करता था।