3 फैसले ने कर दिया टीम इंडिया का बेड़ागर्क, विराट कोहली की जिद पड़ी भारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार की जगह ईशान किशन को मौका दिया गया, टॉस के समय ही कप्तान विराट ने ये कह दिया था कि ईशान टॉप ऑर्डर में खेलेंगे।

New Delhi, Nov 01 : टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली की जिद टीम पर भारी पड़ गई, उनका कोई भी फैसला टीम के काम ना आया, उल्टा भारत न्यूजीलैंड से बार गया, जिसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और कमजोर हो गई, इस मैच में विराट कोहली ने बल्लेबाजी क्रम में 3 बड़े बदलाव किये, लेकिन उनका एक भी दांव नहीं चला, टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया, महज 50 रनों के भीतर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये, इसी वजह से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

Advertisement

ईशान किशन को मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार की जगह ईशान किशन को मौका दिया गया, टॉस के समय ही कप्तान विराट ने ये कह दिया था कि ईशान टॉप ऑर्डर में खेलेंगे, ishan kishan2 अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर क्यों विराट कोहली ने 3 इंटरनेशनल टी-20 खेलने वाले अनुभवहीन ईशान किशन से पारी की शुरुआत कराने का जोखिम उठाया, वो भी तब जब ईशान को नई गेंद से ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे स्विंग गेंदबाजों का सामना करना था, जैसी आशंका थी वही हुआ, ईशान एक चौका लगाकर बोल्ट के शिकार हो गये।

Advertisement

रोहित को ओपनर के तौर पर नजरअंदाज
विराट कोहली की दूसरा फैसला चौंकाने वाला था, रोहित शर्मा को बतौर ओपनर नजरअंदाज करना, करो या मरो के मुकाबले में ईशान किशन को शीर्ष क्रम में खिलाने के लिये रोहित के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया, वो नंबर तीन पर आये और ईश सोढी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सस्ते में चलते बने, रोहित ने 14 गेंदों में 14 रन बनाये, जिससे टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर पर और दबाव आ गया, रोहित का रिकॉर्ड बतौर ओपनर शानदार है, उन्होने 113 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में से 80 में ओपनिंग की है, जिसमें उन्होने 2404 रन बनाये हैं, रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए टी-20 में 4 शतक भी ठोके हैं, ऐसे में विराट का ये फैसला भी समझ से परे था।

Advertisement

राहुल को मिडिल ऑर्डर में भेजा जा सकता था
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल ने शीर्ष क्रम में अपना स्थान बरकरार रखा, जबकि रोहित को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ा, राहुल के पास मिडिल ऑर्डर में भी खेलने का अनुभव है, KL Rahul वो इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल दोनों में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर चुके हैं। केएल राहुल ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 87 के औसत से 174 रन बनाये हैं, उन्होने नाबाद 110 रनों की पारी भी खेली है, ऐसे में अगर विराट को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना भी था, तो राहुल को नंबर 4 पर भेजा जा सकता था, उनकी जगह रोहित पारी की शुरुआत करते, बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के कारण विराट भी अपना पसंदीदा नंबर तीन के बजाय नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिये आये, वो भी 9 रन बनाकर चलते बने, टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।