उद्धव ठाकरे के पूर्व गृहमंत्री से चली 12 घंटे पूछताछ, आधी रात गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 5 बार समन जारी किये जाने के बावजूद भी अनिल देशमुख पेश नहीं हुए थे।

New Delhi, Nov 02 : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को देर रात महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से करीब 12 घंटे पूछताछ की, ये गिरफ्तारी कथित उगाही रैकेट से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में हुई है, वहीं अनिल देशमुख के वकील इंदरपाल सिंह ने कहा कि हमने जांच में पूरी तरह से सहयोग किया है, ये मामला 4.5 करोड़ का है, हालांकि उन्होने कहा कि जब अनिल देशमुख को कोर्ट में पेश किया जाएगा, तो वो रिमांड का विरोध करेंगे।

Advertisement

12 घंटे पूछताछ
आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सोमवार दोपहर प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे, इसके बाद से धनशोधन के एक मामले में ईडी की पूछताछ चलती रही, करीब 12 घंटे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

क्या है मामला
अनिल देशमुख अपने वकील के साथ सोमवार सुबह 11.40 बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित एजेंसी के ऑफिस पहुंचे, अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय जांच एजेंसी महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत तथा वसूली मामले में की जा रही आपराधिक जांच के संबंध में धन शोधन रोकथाम कानून के तहत एनसीपी के नेता का बयान दर्ज कर रही है, sharad pawar anil deshmukh (6) वसूली के आरोपों के कारण देशमुख को अप्रैल में इस्तीफा देना पड़ा था, ईडी के संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार कुछ अन्य अधिकारियों के साथ रात 9 बजे एजेंसी के ऑफिस में प्रवेश करते देखे गये।

Advertisement

5 बार समन
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 5 बार समन जारी किये जाने के बावजूद भी अनिल देशमुख पेश नहीं हुए थे, COURT लेकिन बाम्बे हाईकोर्ट के गत सप्ताह इन समनों को रद्द करने से इंकार करने के बाद वो एजेंसी के सामने पेश हुए हैं।