विराट कोहली लगातार तीसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में करेंगे बदलाव, 7वें गेंदबाज को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के बल्लेबाज पहले दो मैचों में तो फेल रहे ही हैं, गेंदबाज भी अब तक कुछ कमाल नहीं कर सके हैं, दो मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज सिर्फ दो विकेट ले सके हैं।

New Delhi, Nov 03 : विराट कोहली इस समय क्रिकेट फैंस के निशाने पर हैं, टीम इंडिया टी-20 विश्वकप में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है, टूर्नामेंट के पहले मैच में उसे पाकिस्तान से 10 विकेट से जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार मिली थी, टीम तीसरा मैच आज अफगानिस्तान से खेलेगी, टीम इस मैच में भी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती है। पहले मैच के बाद दूसरे मुकाबले में दो बदलाव किये गये थे, हालांकि टीम का अब सेमीफाइनल में पहुंचना काफी कठिन दिख रहा है।

Advertisement

प्रैक्टिस के दौरान ऐसा नजारा
मैच के एक दिन पहले मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान कोच रवि शास्त्री सूर्यकुमार यादव के साथ लंबी बातचीत करते दिखे, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है, team india57 पीठ दर्द के कारण वो न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे, जिसके बाद उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया, लेकिन वो फेल रहे, सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, सूर्यरकुमार ने पहले मैच में पाक के खिलाफ 11 रन बनाये थे।

Advertisement

रोहित गेंदबाजी करते दिख सकते हैं
टीम इंडिया के बल्लेबाज पहले दो मैचों में तो फेल रहे ही हैं, गेंदबाज भी अब तक कुछ कमाल नहीं कर सके हैं, दो मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज सिर्फ दो विकेट ले सके हैं, दोनों विकेट तेज गेंदबाज बुमराह को मिले हैं, rohit virat न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या को 6ठें गेंदबाज के रुप में आजमाया गया था, उन्होने 2 ओवर में 17 रन दिये थे, मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा गेंदबाजी करते दिखे, वो आईपीएल में बतौर ऑफ स्पिनर हैट्रिक भी ले चुके हैं, ऐसे में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ 7वें गेंदबाज के तौर पर आजमाया जा सकता है।

Advertisement

अफगानिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर
अफगानिस्तान की टीम सुपर-12 के ग्रुप 2 में अभी 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है, टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है, टीम ने नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला जीता है, afghan captain mohammad nabi (3) जबकि पाक के खिलाफ नजदीकी मुकाबले में हार मिली थी, टीम को भारत और न्यूजीलैंड से अहम मुकाबले खेलने हैं, टीम इंडिया अगर ये मैच हार जाती है, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, भारत-अफगानिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप में अब तक 2 मुकाबले हुए हैं, दोनों ही बार भारतीय टीम जीती है, 2010 में 7 विकेट से और 2012 में 23 रन से जीती थी।