IPS संजय सिंह को दिया गया आर्यन खान ड्रग केस, जानिये कौन है बेदाग छवि वाले IPS अधिकारी?

समीर वानखेड़े ने कहा, मुझे जांच से हटाया नहीं गया है, बल्कि मैंने कोर्ट से कहा था कि जांच किसी केन्द्रीय एजेंसी से कराई जाए, आर्यन खान तथा समीर खान के मामले की जांच अब एनसीबी की जगह एसआईटी कर रही है।

New Delhi, Nov 06 : मुंबई जोन के एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई तरह के सवाल खड़े होने के बाद उन्हें क्रूज ड्रग केस से अलग कर दिया गया है, वो शाहरुख खान के बेटे आर्यन के मामले में भी जांच कर रहे थे, अब ये जिम्मेदारी एसआईटी हेड आईपीएस अधिकारी संजय सिंह को सौंपी गई है, संजय पहले भी ऐसे कई मामलों की जांच कर चुके हैं, अब वो आर्यन खान और नवाब मलिक के दामाद वाले मामले की भी जांच करेंगे।

Advertisement

समीर वानखेड़े ने क्या कहा
इसे लेकर समीर वानखेड़े ने कहा, मुझे जांच से हटाया नहीं गया है, बल्कि मैंने कोर्ट से कहा था कि जांच किसी केन्द्रीय एजेंसी से कराई जाए, आर्यन खान तथा समीर खान के मामले की जांच अब एनसीबी की जगह एसआईटी कर रही है, Sameer Wankhede ये दिल्ली तथा मुंबई टीमों के बीच आपसी सामंजस्य का मामला है, आपको बता दें कि समीर खान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री तथा एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद हैं, नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर गलत सर्टिफिकेट पर नौकरी लेने तथा वसूली संबंधित कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

Advertisement

कौन हैं आईपीएस संजय सिंह
संजय सिंह साल 1996 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, वो कई साल तक ओडिशा पुलिस तथा सीबीआई के साथ काम कर चुके हैं, एनसीबी में ज्वाइन करने से पहले संजय सिंह ओडिशा पुलिस की ड्रग टास्क फोर्स को हेड कर रहे थे,  उन्होने एंटी ड्रग ड्राइव भी चलाया था, कई ड्रग ट्रैफिकिंग केस संभाल चुके हैं।

Advertisement

सीबीआई में भी तैनात
2008 से 2015 तक वो सीबीआई में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) के पद पर थे, सीबीआई में काम करने के दौरान भी उन्होने कई हाई प्रोफाइल केस संभाले, 2021 में संजय सिंह एनसीबी में आ गये, वो एनसीबी में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद पर काम कर रहे हैं, खास बात ये है कि संजय सिंह पर कोई भी आपराधिक मामला नहीं चल रहा है, विजिलेंस के मामले में भी उन पर कोई दाग नहीं है, ना ही भ्रष्टाचार का कोई आरोप है।