राजस्थान से 20 रुपये सस्ता पेट्रोल मिल रहा यूपी में, दिल्ली में भी महंगा है तेल, जानिये अपने शहर का आज का भाव

दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, मुंबई पेट्रोल 109.98 तो डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

New Delhi, Nov 06 : पेट्रोल-डीजल की लगातार बढती कीमतों से परेशान लोगों को दिवाली से पहले मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया था, जिसके बाद कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में कटौती के लिये अपने हिस्से का वैट घटा दिया है, जिसके बाद यूपी में पेटोल-डीजल की कीमतों में 12-12 रुपये की गिरावट देखने को मिली है, वहीं राजस्थान की प्रदेश सरकार ने वैट नहीं घटाया है, जिसकी वजह से नोएडा की तुलना में श्रीगंगानगर में पेट्रोल 20.83 रुपये महंगा मिल रहा है। यही हाल दिल्ली का भी है, वहां पेट्रोल तथा डीजल की ताजा कीमतें नोएडा की तुलना में ज्यादा है।

Advertisement

क्या है रेट
दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, मुंबई पेट्रोल 109.98 तो डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये तो डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर है, petrol कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये, तो डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है, गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये, डीजल 97.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Advertisement

प्रमुख शहरों में रेट
शहर –      पेट्रोल- डीजल
श्रीगंगानगर- 116.34-  100.53
दिल्ली – 103.97- 86.67
मुंबई- 109.98- 94.14
चेन्नई- 101.40- 91.43
कोलकाता- 104.67- 89.79
भोपाल- 107.23- 90.87
रांची- 98.52- 91.56
बंगलुरु- 100.58- 85.01
पटना- 105.90- 91.09
चंडीगढ- 94.23- 80.90
लखनऊ- 95.28- 86.80
नोएडा- 95.51- 87.01
(रेट के स्त्रोत- आईओसी)

Advertisement

हर सुबह तय होती है कीमतें
दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में बदलाव होता है, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती है, petrol-pump इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल तथा डीजल की दरों में संशोधन कर नया रेट जारी करती है।