प्रति घंटे 42 करोड़ रुपये कमाते हैं गौतम अडानी, पिछले 1 साल में बढी ढाई गुना से ज्यादा संपत्ति

रिपोर्ट में पिछले साल अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी 1002 करोड़ रुपये रोज कमाकर यानी 42 करोड़ प्रति घंटे कमाकर भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गये हैं।

New Delhi, Nov 10 : हुरुन रिपोर्ट लंदन आधारित एक शोध और प्रकाशन संस्था है, जो दुनिया भर के धन कुबेरों की संपत्ति, उसमें फेर-बदल तथा उनके कामों पर सलाना रिपोर्ट प्रकाशित करती है, यूं तो ये संस्था पुरानी है, लेकिन भारत में ये संस्था 2012 से काम कर रही है, सितंबर महीने के अंत में इस संस्था ने 2020 के मुकाबले 2021 में भारत के धनपतियों की सूची तथा पिछले एक साल में उनमें आये बदलाव संबंधी अपनी रिपोर्ट जारी की है।

Advertisement

बेहताशा वृद्धि
रिपोर्ट में पिछले साल अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी 1002 करोड़ रुपये रोज कमाकर यानी 42 करोड़ प्रति घंटे कमाकर Gautam Adani loss (1) भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गये हैं, पिछले साल उनकी संपत्ति 261 प्रतिशत बढकर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गई है।

Advertisement

मुकेश पहले स्थान पर
मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं, जिनकी संपत्ति 7,18,000 करोड़ रुपये है। mukesh-ambani कोरोना की दवा कोविशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक पूनावाला परिवार 190 करोड़ रुपये रोजाना कमाकर भारत के 6ठें सबसे अमीर हैं। उनकी संपत्ति 1,63,700 करोड़ रुपये है।

Advertisement

धन्ना सेठों की संपत्ति बढी
हममें से ज्यादातर लोगों के लिये ये आश्चर्यजनक है कि आखिर कोविड जनित वैश्विक तबाही के बीच में भी इन धन्ना सेठों को बेतहाशा धन कमाने के अवसर कहां से मिल गये, सरकारी आंकड़ें बताते हैं कि 2020-21 में भारत की राष्ट्रीय आय 7.3 प्रतिशत से गिरी, लोगों का अपना तर्जुबा भी बताता है कि ambani adani उनको तो तबाही, बर्बादी का मुख देखना पड़ा है, मार्च 2020 के सरकारी बंदी के फरमान के बाद करोड़ों का नुकसान हुआ, लेकिन इन धन्नासेठों की संपत्ति बढ गई।