बीजेपी के लिये जीत का मंत्र तैयार कर रहे अमित शाह, कल से यूपी के दौरे पर, खास रणनीति पर काम

यूपी में बीजेपी की चुनावी रणनीति के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह 2014 के लोकसभा चुनाव के समय से ही प्रदेश की रणनीति के केन्द्र में रहे हैं।

New Delhi, Nov 11 : यूपी विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी का सघन अभियान इस सप्ताह शुरु होने जा रहा है, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 12-13 नवंबर के दौरे के साथ पार्टी की चुनावी रणनीति से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यकर्ता अपना-अपना मोर्चा संभाल लेंगे, अमित शाह 12 नवंबर को वाराणसी में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक लेने जा रहे हैं, जहां से वो पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे।

Advertisement

प्रमुख रणनीतिकार
यूपी में बीजेपी की चुनावी रणनीति के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह 2014 के लोकसभा चुनाव के समय से ही प्रदेश की रणनीति के केन्द्र में रहे हैं, इसके बाद चाहे वो विधानसभा चुनाव हो, amit shah1 या फिर लोकसभा का, अमित शाह की रणनीति पर ही पार्टी अमल कर आगे बढती रही है, अब एक बार फिर अमित शाह प्रदेश के कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देने जा रहे हैं, नवंबर में शाह के दो बड़े दौरे यूपी में होंगे, जिसमें पहला दौरा 12-13 नवंबर को है, दूसरा दौरा 19 से 21 नवंबर के बीच होगा।

Advertisement

चुनावी मूड में पार्टी
पार्टी की हाल ही में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में केन्द्रीय नेतृत्व में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को खास महत्व दिया था, जो उसकी चुनावी रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है, अब पार्टी पूरी तरह से चुनावी मूड में है, amit shah modi उसने देश के सबसे बड़े राज्य के लिये देशभर के अपने चुनिंदा कार्यकर्ताओं को भी विभिन्न मोर्चों पर तैनात करने का फैसला लिया है, ये कार्यकर्ता इसी महीने अपने-अपने क्षेत्रों की कमान संभालेंगे, विधानसभा चुनाव तक वहीं डटे रहेंगे।

Advertisement

हर क्षेत्र में तैनाती
हर विधानसभा क्षेत्र में इनकी तैनाती होगी, जिसमें एमपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली के कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा होगी, सामाजिक तथा राजनीतिक समीकरणों के साथ चुनावी रणनीति से जुड़े कार्यकर्ताओं को यूपी बुलाया गया है, amit shah पूरी चुनावी रणनीति की कमान केन्द्रीय चुनाव प्रभारियों की टीम संभाल रही है, जिसके मुखिया केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान हैं, इसके अलावा संगठन प्रभारी राधा मोहन सिंह समन्वय का दायित्व संभाल रहे हैं, इससे प्रदेश के नेतृत्व को पूरे राज्य में दौरा करने के लिये पर्याप्त समय मिलेगा।