छठ पूजा पंडाल में लगी तेजस्वी यादव की मूर्ति, लोग बता रहे अपमान

हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर नवादा चौक के पास छठ पूजा समिति की ओर से एक मूर्ति स्थापित की गई है, जिसे लेकर राजनीतिक बहस शुरु हो गई है।

New Delhi, Nov 11 : छठ महापर्व को लेकर पूरे बिहार में उत्साह का माहौल देखा गया, इस बीच वैशाली के हाजीपुर-महनार मुख्य मार्द पर नवादा चौक के पास एक छठ पंडाल में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मूर्ति स्थापित की गई है, ये मूर्ति भगवान सूर्यदेव के साथ स्थापित की गई है, जिसमें तेजस्वी को अर्ध्य देने वाली मुद्रा में दिखाया गया है, श्रद्धालुओं का कहना है कि राजद नेता तेजस्वी यादव अंधकार में प्रकाश लाएंगे, कुछ लोगों ने इसे अपमान बताया है, विवाद बढता देख राजद के विधायक ने जवाब दिया है।

Advertisement

नवादा चौक के पास पंडाल
हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर नवादा चौक के पास छठ पूजा समिति की ओर से एक मूर्ति स्थापित की गई है, जिसे लेकर राजनीतिक बहस शुरु हो गई है, राजद समर्थकों ने जहां भगवान सूर्य के साथ प्रतिमा स्थापित करने को सही ठहराया है, वहीं कुछ लोगों ने इसे भगवान का अपमान बताया है, इस पर महुआ से राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि तेजस्वी की मूर्ति लगने से कुछ लोगों के पेट में दर्द नहीं होना चाहिये, विधायक ने कहा कि यहां पर 2014 से हर साल भगवान सूर्यदेव और छठ मैया की मूर्तियां स्थापित की जाती है, इस बार यहां इन मूर्तियों के साथ तेजस्वी यादव की मूर्ति भी स्थापित की गई है, रोशन का कहना था कि लालू यादव के यहां की छठ पूजा की चर्चा पूरे देश में होती थी, अगर किसी ने तेजस्वी की मूर्ति लगाई है, तो किसी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है।

Advertisement

अंधकार में प्रकाश लाएंगे तेजस्वी
नवयुवक सूर्या क्लब बंडोह के अध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष अंधकार में प्रकाश लाएंगे, जिस दिन प्रतिमा स्थापित की गई, उसी दिन तेजस्वी अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे थे, Tejashwi राजद समर्थकों ने इसे यादगार बनाने के लिये भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा के साथ उनकी प्रतिमा स्थापित कर दी, हालांकि दूसरी ओर पूजा समिति के अन्य सदस्यों ने कहा कि मूर्ति तेजस्वी यादव की नहीं है, छठ के के पर भगवान सूर्यदेव और छठ मैया के साथ ही मूर्तियां भी स्थापित की जाती हैं, यहां अर्ध्य देने का दृश्य और सामान्य श्रद्धालुओं की मूर्ति भी स्थापित की जाती है, ये सामान्य मूर्ति है।

Advertisement

युवाओं को अधिकार दिलाएंगे तेजस्वी
राजद नेताओं का कहना है कि जिस तरह भगवान सूर्य ने सारे संसार को रोशन करते हैं, उसी तरह तेजस्वी हमारे बिहार को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाएंगे, युवाओं को रोजगार से वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम करेंगे, tejaswi पार्टी नेता अनिल कुमार ने कहा कि सूर्य भगवान की प्रतिमा का विसर्जन होगा, लेकिन तेजस्वी की प्रतिमा का नहीं किया जाएगा, ये प्रतिमा निजी जमीन पर स्थापित की गई है।