सबसे ज्यादा वैट लेने वाले राज्य में पेट्रोल 116, डीजल भी लगा चुका है शतक, इन राज्यों में ज्यादा कीमत

शहरों में दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये, तथा डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

New Delhi, Nov 11 : सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से आज लगातार 7वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, दिवाली से पहले डीजल के दाम 11 रुपये से 13 रुपये तो वहीं पेट्रोल के दाम 7 रुपये से 8 रुपये तक घटे थे, आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है, इसके बावजूद राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल 116.34 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि यहां डीजल अभी भी 100 रुपये के पार है।

Advertisement

शहरों में दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये, तथा डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है, कोलकाता में पेट्रोल 104.67, डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है, petrol pump वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है, तो डीजल 101.40 रुपये लीटर है, तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

Advertisement

एक्साइज ड्यूटी में कटौती
मोदी सरकार ने पिछले सप्ताह पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, ताकि ईंधन की रिकॉर्ड उच्च कीमतों से परेशान लोगों को राहत मिल सके, petrol-pump वहीं केन्द्र सरकार की घोषणा के बाद 24 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों ने अलग-अलग अनुपात में वैद दरों में कटौती करते लोगों को और राहत दी है।

Advertisement

शहर- पेट्रोल – डीजल
श्रीगंगानगर-116.34- 100.53
पोर्ट ब्लेयर- 82.96- 77.13
दिल्ली- 103.97- 86.67
मुंबई- 109.98- 94.14
चेन्नई- 101.40- 91.43
कोलकाता- 104.68- 89.79
भोपाल- 107.23- 90.87
रांची- 98.52- 91.56
बंगलुरु- 100.58- 85.01
पटना- 105.90- 91.09
चंडीगढ- 94.98- 83.89
लखनऊ- 95.28- 86.80
नोएडा- 95.51- 87.01
जयपुर- 111.10- 95.71
(स्त्रोत – आईओसी)

इन राज्यों में वैट कम नहीं
जिन राज्यों ने अब तक वैट कम नहीं किया है, उनमें कांग्रेस तथा उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित राजस्थान, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, झारखंड और तमिलनाडु है, petrol1 इनमें आप शासित दिल्ली, टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल, वाम दल शासित केरल, टीआरएस शासित तेलंगाना, वाईएसआर कांग्रेस शासित आंध्र प्रदेश भी शामिल है।