Pak Vs Aus- अंपायर की ‘गलती’ से भी फाइनल में नहीं पहुंच सका पाकिस्तान, कंगारु टीम से बड़ी भूल

डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली, उन्होने 3 चौके और तीन छक्के लगाये, 10 ओवर के बाद कंगारु टीम का स्कोर 3 विकेट पर 89 रन था, इस समय तक मैच बराबरी पर था।

New Delhi, Nov 12 : डेविड वॉर्नर ने 49 रन बनाकर टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद को जिंदा रखा था, लेकिन अंपायर ने उन्हें 11वें ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान के ओवर में विकेट के पीछे आउट करार दिये गये, हालांकि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी, कंगारु टीम के पास दो रिव्यू बचे थे, लेकिन वॉर्नर ने इसका इस्तेमाल नहीं किया, वो पवेलियन लौट गये, इसके बाद भी पाक की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी, पाक ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 176 रन बनाये थे, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement

वॉर्नर की धुंआधार शुरुआत
डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली, उन्होने 3 चौके और तीन छक्के लगाये, 10 ओवर के बाद कंगारु टीम का स्कोर 3 विकेट पर 89 रन था, इस समय तक मैच बराबरी पर था, लेकिन वॉर्नर के आउट होते ही पाकिस्तानी टीम हावी हो गई, हालांकि फिर मैथ्यू वेड और स्टोइनिस ने टीम को रोमांचक जीत दिलाई, रिप्ले में साफ था कि गेंद और बल्ला काफी दूर था।

Advertisement

कमेंट्री के दौरान गंभीर ने उठाये थे सवाल
कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने तभी कहा था कि भले ही रिप्ले में लग रहा है कि गेंद बल्ले से नहीं लगी है, लेकिन बल्लेबाज को पता होता है कि क्या हुआ, डेविड वॉर्नर को पता होगा कि Gautam-Gambhir-1 (1) गेंद बल्ले से लगी है, इसी वजह से उन्होने डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया, रिप्ले देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कुछ नहीं कर सके।

Advertisement

फाइनल में 14 को भिड़ंत
ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी बार टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची है, 14 नवंबर को दुबई में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा, टीम पहली बार 2010 के फाइनल में पहुंची थी, तब उसे इंग्लैंड से हार मिली थी, न्यूजीलैंड की टीम पहली बार टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची है, दोनों टीमें अब तक टी-20 विश्वकप का खिताब नहीं जीत सकी है, यानी इस बार नया चैंपियन देखने को मिलेगा।