यूपी के साथ उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी सरकार, ABP News का सर्वे

यूपी की बात करें, तो प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें है, सर्वे के अनुसार यहां फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है, वहीं समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन वाले दल दूसरे नंबर पर आ सकते हैं।

New Delhi, Nov 13 : अगले साल के शुरुआत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक सर्वे आया है, एबीपी न्यूज-सी वोटवर के इस सर्वे में यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी सरकार के आसार हैं, ये बताया जा रहा है, सर्वे के अनुसार अगर आज चुनाव हो जाए, तो यूपी में बीजेपी वापसी करेगी, वहीं पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी तो बनेगी, लेकिन जादूई आंकड़े से दूर रहेगी, वहीं उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी वापसी कर सकती है, या फिर सबसे बड़ी पार्टी रहेगी।

Advertisement

यूपी की बात
यूपी की बात करें, तो प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें है, सर्वे के अनुसार यहां फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है, वहीं समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन वाले दल दूसरे नंबर पर आ सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी ने ओपी राजभर और रालोद के साथ गठबंधन किया है।
बीजेपी – 213-221
सपा गठबंधन- 152-160
बसपा- 16-20
कांग्रेस – 6-10
अन्य – 2-6
सर्वे के अनुसार अगर आज चुनाव हो जाएं, तो बीजेपी की सीटों का नुकसान जरुर होगा, लेकिन सत्ता में वापसी कर लेगी, 2017 में जो चुनाव हुआ था, उसमें बीजेपी को 325 सीटें मिली थी, यूपी के सर्वे में एक अन्य बात सामने आई है, वो ये है कि ओवैसी की एआईएमआईएम और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी फिलहाल कहीं नजर नहीं आ रही।

Advertisement

पंजाब का सर्वे
इस सर्वे के अनुसार कांग्रेस पार्टी यहां वापसी कर सकती है, वहीं आप भी इसे कड़ी टक्कर देगी, दूसरी ओर किसान आंदोलन का असर भी देखा जा सकता है, जिसमें बीजेपी को नुकसान होगा।
पंजाब (कुल सीटें- 117)
कांग्रेस- 42-50
अकाली दल- 16-24
आप- 47-53
बीजेपी- 0-1
अन्य.- 0-1

Advertisement

इसके अलावा उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी वापसी कर सकती है, सर्वे के अनुसार उत्तराखंड में कुल 70 में से कांग्रेस को 30-34, बीजेपी को 36-40, आप को 0-2 तथा अन्य को 0-1 सीटें मिल सकती है। bjp flag गोवा की कुल 40 सीटों में से बीजेपी को 19-23, कांग्रेस को 2-6, आप को 3-7 और अन्य को 8-12 सीटें मिल सकती है, वहीं मणिपुर में कुल 60 सीटों में से बीजेपी को 25-29, कांग्रेस को 20-24, एनपीएफ को 4-8 औप अन्य को 3-7 सीटें मिल सकती है।