अब मंत्री धर्म सिंह सैनी का इस्तीफा, अब तक 14 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

धर्म सिंह सैनी इससे पहले बसपा में थे, उनको बेसिक शिक्षा मंत्री का दायित्व मिला था।

New Delhi, Jan 13 : यूपी विधानसभा चुनाव का संग्राम शुरु होने से पहले दल-बदल की सियासत चरम पर है, इस बीच बीजेपी विधायक तथा आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी के इस्तीफे से हड़कंप मच गया है, इसके साथ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के एक और योद्धा धर्म सिंह सैनी जी के आने से सबका मेल-मिलाप-मिलन कराने वाली हमारी सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति को और भी उत्साह और बल मिला है, सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन, बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है, बता दें कि अब तक बीजेपी के तीन मंत्री और 11 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान बड़े नाम शामिल हैं।

Advertisement

क्या लिखा
धर्म सिंह सैनी ने अपने इस्तीफे में लिखा, मैंने आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रुप में रहकर पूर्व मनोयोग के साथ उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया, लेकिन जिन अपेक्षाओं के साथ दलितों, पिछड़ों, किसानों, शिक्षित बेरोजगारों, छोटे एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों ने मिलकर बीजेपी की प्रचंड बहुत से सरकार बनाने का काम किया, उनकी तथा उनके जनप्रतिनिधियों के प्रति लगातार हो रहे उपेक्षात्मक रवैये के कारण मैं यूपी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं। आपको बता दें कि धर्म सिंह सैनी इससे पहले बसपा में थे, उनको बेसिक शिक्षा मंत्री का दायित्व मिला था।

Advertisement

राजनीतिक सफर
धर्म सिंह सैनी 2002 में सरसावा सीट से बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे, इसके बाद 2007 में दोबारा से इसी सीट से बसपा से विधायक बने, मायावती सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री बने, इसके बाद 2012 में तीसरी बार बसपा के ही टिकट पर नकुड़ से विधायक बने, फिर 2017 चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन थाम लिया, नकुड़ से विधायक बने, बीजेपी ने उनको आयुष मंत्री बनाया, इस बार फिर पाला बदलकर सपा में शामिल हो गये हैं, कहा जा रहा है कि वो पिछले काफी समय से अखिलेश यादव के संपर्क में थे।

Advertisement

बीजेपी छोड़ने वाले विधायकों की लिस्ट
स्वामी प्रसाद मौर्य
भगवती सागर
रोशनलाल वर्मा
विनय शाक्य
अवतार सिंह भड़ाना
दारा सिंह चौहान
बृजेश प्रजापति
मुकेश वर्मा
राकेश राठौर
जय चौबे
माधुरी वर्मा
आरके शर्मा
बाला प्रसाद अवस्थी
डॉ. धर्म सिंह सैनी